8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की तरक्की व भाईचारा की मांगी दुआ

अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 813वे उर्स मुकद्दस के छह कुल पूरा होने पर सोमवार की रात विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों में जलसा का आयोजन किया गया.

अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 813वे उर्स मुकद्दस के छह कुल पूरा होने पर सोमवार की रात विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों में जलसा का आयोजन किया गया. साथ ही देर रात देग भी चढ़ाया गया. खानकाह-ए-शहबाजिया में चार देग चढ़ाया गया था. सात जनवरी को सुबह की नमाज के बाद फातिहाखानी हुआ. लोगों ने देश की तरक्की व भाईचारा की दुआ मांगी. उधर, हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के उर्स-ए-पाक को लेकर मौलानाचक, बरहपुरा, भीखनपुर, चमेलीचक, हबीबपुर, शाहजंगी, हुसैनपुर, माेजाहिदपुर, बरारी, लाेदीपुर, कबीरपुर, हुसैनाबाद, तातारपुर, जबबारचक, गनीचक, अंजान नंगर, रेसालाबाग, इमामपुर आदि मोहल्लों में सोमवार की रात भर चहल-पहल बना रहा. फातिहाखानी के लिए देग चढ़ाया गया था. भीखनपुर जामा मस्जिद के इमाम कारी नसीम अशरफी ने कहा कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह हिंदुस्तान के विशेष सूफी संत में शुमार थे. उनकी पूरी जिंदगी लोगों के कल्याण में लगा. हजरत ने लोगों के बीच इंसानियत व भाईचारा का पैगाम दिया. बुराई से बचने के लिए कहा. अल्लाह व उनके हजरत पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर चलने का संदेश दिया. अजमेर शरीफ हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का दरगाह लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. कारी नसीम अशरफी ने कहा कि सुबह की नमाज के बाद देग का नियाज होगा. वहीं, सैय्यदपुर बरारी स्थित मस्जिद गरीब नवाज में इशा की नमाज के बाद हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की याद में जलसा आयोजित किया गया. देर रात तक कार्यक्रम चला. मौके पर साहिबे सज्जादा साजिद अशरफ ने जलसा को खिताब किया. हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें