प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. भागलपुर के जिलाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिन तटबंधों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, उन तटबंधों पर विशेष ध्यान देते हुए यथाशीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण करायें. सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य उप केंद्रों पर आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था करने व आवश्यकता के अनुसार मोबाइल मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश भागलपुर व बांका के डीएम को दिया गया. पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था, चारा और आवश्यकता के अनुसार मोबाइल पशु चिकित्सकों की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. जिले में टेंट, पंडाल, खाद्य सामग्री, पॉलीथिन शीट्स व अन्य आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. निजी नावों व प्रशिक्षित गोताखोरों को भी चिह्नित करने कहा. जिलें में चिह्नित शरणस्थल पर व्यवस्था करने का निदेश दिया गया. अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम (बड्स एक्ट) में पाया गया कि भागलपुर जिला में कुल 30430 शिकायत आवेदनों में से संबंधित नियमित निकायों व कंपनियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के छह आवेदनों को स्थानांतरित किया गया है, जिनमें 30424 आवेदन लंबित हैं. बांका में 424 आवेदनों में से 37 आवेदन
सक्षम प्राधिकार को स्थानांतरित किया गया है. दोनों डीएम को सभी लंबित आवेदनों को सक्षम प्राधिकार को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है