14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस : परेड में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली टीम होगी पुरस्कृत, झंडोत्तोलन के बाद के कार्यक्रम समय में होगा बदलाव

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह ने गत वर्ष की कार्यवाही पढ़ कर सुनायी. जिलाधिकारी ने मुख्य समारोह के झंडोत्तोलन के बाद के कार्यक्रमों के समय में थोड़ी तब्दीली करने का उन्हें निर्देश दिया.

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह ने गत वर्ष की कार्यवाही पढ़ कर सुनायी. जिलाधिकारी ने मुख्य समारोह के झंडोत्तोलन के बाद के कार्यक्रमों के समय में थोड़ी तब्दीली करने का उन्हें निर्देश दिया. इसके लिए आयुक्त के सचिव व डीआइजी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर समय में बदलाव की सहमति प्राप्त करने का निर्देश दिया. परेड में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली टीम को इस बार पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें स्काउट एंड गाइड और एनसीसी में से दो को और पुलिस बल की टुकड़ियों में से दो को पुरस्कृत किया जायेगा. इसकी निर्णायक मंडली में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सिटी एसपी के साथ स्काउट गाइड व एनसीसी के पदाधिकारी को भी शामिल किया जायेगा. छह अगस्त से परेड का पूर्वाभ्यास

छह से 13 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 8.00 से 10.00 बजे तक सैंडिस कंपाउंड में परेड का पूर्वाभ्यास होगा. 13 अगस्त को डीएम व एसएसपी परेड का अंतिम निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर उद्घोषक भी रहेंगे. उद्घोषक आकाशवाणी भागलपुर से रहेंगे. डीएम ने कहा कि मुख्य मंच वाटरप्रूफ बनाया जाये. मंच पर प्रोटोकॉल के अनुसार जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारी को बैठाया जाये. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनआइसी द्वारा किया जायेगा.

15 अगस्त को बुचरखाना बंद रहेंगे

डीएम ने आदेश दिया कि 15 अगस्त के दिन बुचरखाना बंद रहेंगे और मांस-मछली की बिक्री पर रोक रहेगी. मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में आम जनता के बैठने के लिए भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सभी विद्यालयों में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रभक्ति वाले स्लोगन के साथ प्रभातफेरी निकलवाने, विद्यालयों में बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों व वीर पुरुषों की गाथा सुनाने और उनके बीच स्वतंत्रता संग्राम पर भाषण प्रतियोगिता करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जाये. झंडा नया होना चाहिए. झंडा कटा फटा नहीं हो. झंडे की कड़ी, रस्सी आदि की पूर्व में ही जांच कर ली जाये. कार्यालय व सरकारी संस्थानों में निर्धारित समय पर ही झंडा फहराया जाये. मुख्य समारोह स्थल सैंडिस मैदान में डॉक्टर और दवा के साथ एंबुलेंस की सुविधा रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक आयोजन

स्वतंत्रता दिवस की संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में किया जायेगा. इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों की टीमें भाग लेंगी. कार्यक्रम में देशभक्ति व लोक गीतों को प्रमुखता दी जायेगी. डीएम ने डीइओ को कार्यक्रम में एक म्यूजिकल टीम की व्यवस्था करने व बच्चों को लाने ले जाने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक के द्वारा व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले टीमों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई व रंग रोगन की व्यवस्था उस स्थल से जुड़ी हुई संबंधित संस्थाओं द्वारा करायी जायेगी. माल्यार्पण व झंडोत्तोलन की व्यवस्था भी संबंधित संस्थान द्वारा ही की जायेगी. उन्होंने संस्थाओं से अनुरोध किया कि झंडोत्तोलन करनेवाले व्यक्ति का चयन उनकी छवि के आधार पर ही किया जाये. सभी अतिथियों को समय से आमंत्रण पत्र भेजने का सामान्य शाखा को निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी महादलित टोलों का चयन संबंधित पदाधिकारी की कार्यालय की दूरी के अनुसार करेंगे. साथ ही वहां विकास मित्र को भी टैग किया जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त, डीडीसी व सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें