नैक मूल्यांकन की तैयारी की होगी समीक्षा
मारवाड़ी कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर स्टीयरिंग कमेटी बनायी गयी है. ये कमेटी मूल्यांकन को लेकर प्रतिदिन होने वाले कार्यों की समीक्षा करेगी.
मारवाड़ी कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर स्टीयरिंग कमेटी बनायी गयी है. ये कमेटी मूल्यांकन को लेकर प्रतिदिन होने वाले कार्यों की समीक्षा करेगी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि कॉलेज के आइक्यूएसी कार्यालय में स्टीयरिंग कमेटी की प्रतिदिन बैठक होगी. इसमें जिन शिक्षकों को नैक मूल्यांकन को लेकर जिम्मेवारी दी गयी है. वे शिक्षक प्रतिदिन की रिपोर्ट स्टीयरिंग कमेटी को देगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन प्रयासरत है कि नवंबर में नैक की पियर टीम मूल्यांकन करने आये. इससे पहले नैक से संबंधित बची प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. ———————————— सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर चयन प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू का 12 जुलाई को 65वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर विवि में होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को विवि के सीनेट हॉल में कॉलेजों व पीजी विभाग के छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें एकल, समूह गायन, एक व समूह नृत्य आदि आयोजित किया गया. चयन प्रतियोगिता में रूरल इकोनोमिक्स, हिंदी, आईआरपीएम विभाग, पीजी संगीत, एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, मुरारका कॉलेज, शारदा झुनझुनवाला सहित अन्य कॉलेजों के प्रतिभागी ने भाग लिया. इससे पहले डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. बताया जा रहा कि प्रस्तुति के आधार पर टीमों को चयन किया जायेगा. मौके पर सांस्कृतिक परिषद की सचिव प्रो निशा झा, डॉ निर्मला, डॉ स्वस्तिका दास, डॉ जनक श्रीवास्तव, डॉ अमृता प्रियंवदा, डॉ इंदू कुमारी, डॉ रूचि श्री, डॉ राहुल कुमार, दीप छंदा, गोपाल कृष्ण मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है