नैक मूल्यांकन की तैयारी में कोताही बर्दाश्त नहीं

एसएम कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी व स्नातक सेमेस्टर वन और थ्री की क्लास को लेकर बुधवार को प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें स्नातक सेमेस्टर वन के लिए तैयार की गयी रूटीन पर विचार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:27 PM

एसएम कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी व स्नातक सेमेस्टर वन और थ्री की क्लास को लेकर बुधवार को प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें स्नातक सेमेस्टर वन के लिए तैयार की गयी रूटीन पर विचार किया गया. साथ ही आगामी स्नातक सेमेस्टर तीन के सिलेबस के अनुसार रूटीन बनाने से संबंधित निर्देश विभागाध्यक्ष को दिया गया. रूटीन बनाने की जिम्मेदारी डॉ अनुराधा प्रसाद व डॉ सुमित कुमार को दी गयी. प्राचार्य ने कहा कि नैक मूल्यांकन की तैयारी में कोताही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नैक मूल्यांकन से संबंधित सभी जरूरी काम की एक विस्तृत सूची बनने का भी निर्देश दिया. प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है. साथ ही विभाग संबंधी सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करने को कहा है. विभागाध्यक्षों ने नैक के मद्देनजर लाइब्रेरी,ऑफिस व कॉलेज के ओवरऑल कंप्यूटरीकरण की तरफ प्राचार्य का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने हॉस्टल, बच्चों के लिए बैठने की सुविधा, सोलर पैनल, स्पोर्ट्स फैसिलिटी को विकसित करने व कैंपस के सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव भी दिया. प्राचार्य ने कहा कि नैक की किये गये कार्यों की एक सप्ताह बाद फिर से समीक्षा बैठक बुलायी जायेगी. —————————————————— स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन, पीजी के छात्रों ने लिया भाग टीएमबीयू पीजी भौतिकी विभाग में बुधवार को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व कृषि विवि सबौर के बैनर तले स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभाग के छात्रों से लिखित व मौखिक आइडिया लिया गया. बेस्ट आइडिया वाले चार विद्यार्थियों का चुनाव किया गया. संदीप कुमार झा, खुशबू कुमारी, शिवम कुमार व सौरभ भारती का चुनाव हुआ है. वक्ताओं ने बिहार उद्यमी योजना व बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं, स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर मेघा कुमारी ने स्टार्टअप को लेकर बेहतर आइडिया दियेे. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद ने चयनित छात्रों को पुरस्कार दिया. इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक प्रो दीपो महतो ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version