एसएम कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर मंगलवार को आक्यूएसी सेल की बैठक हुई. इसमें नैक मूल्यांकन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. कॉलेज की एसएसआर तैयार कर जल्द अपलोड करने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया. कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मूल्यांकन की तैयारी में तेजी लाने का निर्देश आक्यूएसी सेल को दिया गया है. समन्वयक डॉ आनंद शंकर ने कहा कि एसएसआर को लेकर जरूरी विषय वस्तुओं पर काम किया जा रहा है. सबकुछ ठीक रहा, तो जल्द ही एसएसआर अपलोड कर दिया जायेगा. इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. वहीं, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि नैक मूल्यांकन को लेकर लगातार बैठक हो रही है. संबंधित अधिकारी को एसएसआर के बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा अपलोड करने के लिए कहा गया है. ————————— बिना विभाग की अनुमति के आउटसोर्सिंग इंजीनियर से नहीं करायें कार्य पूरे राज्य में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सहायक प्रबंधक तकनीकी व कनीय प्रबंधक तकनीकी की सेवा ली जा रही है. इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने पत्र जारी किया है. कहा कि जिन अभियंताओं की सेवा अलग-अलग तिथियों को समाप्त होगी या होने वाली है, अब बिना विभाग की अनुमति के वह कार्य नहीं करेंगे. ऐसे अभियंताओं की सूची जिले से मांगी गयी है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए को पत्र जारी गया है. इसे लेकर एक फार्मेट भी जारी किया गया है. इसमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत अभियंताओं के संबंध में जानकारी मांगी उपलब्ध करायें. साथ ही मांगा गया है कि कार्य अवधि के समय उनका प्रदर्शन कैसा रहा है. पत्र में उनके कार्य अवधि को देखते हुए यह भी जानकारी मांगी गयी है कि उनकी सेवा का विस्तार किया जाये या नहीं. जिला शिक्षा विभाग के अनुसार भागलपुर में एजेंसी के जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त होने वाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है