राहुल गांधी की सभा में भागलपुर के डेढ़ हजार से अधिक कांग्रेसी होंगे शामिल
पर्यवेक्षक सुनैना झा व जिलाध्यक्ष इं परवेज जमाल ने किया संवाददाता सम्मेलन को संबोधित
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पटना दौरे की तैयारी को लेकर बुधवार को कांग्रेस भवन दीपनगर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक सुनैना झा व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इं परवेज जमाल ने तैयारियों पर चर्चा की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जन-जन के प्रिय नेता राहुल गांधी प्रतिपक्ष के नेता बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं. उनकी सभा में जिले के प्रखंड व पंचायतों से डेढ़ हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी सबसे पहले कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. सदाकत आश्रम के कर्मचारियों के लिए बने आवासीय परिसर का उद्घाटन कर चाबी सुपर्द करेंगे. इसके बाद राजीव गांधी व इंदिरा गांधी जी के नाम से बने प्रशाल का उद्घाटन करेंगे.
पर्यवेक्षक सुनैना झा ने कहा कि राहुल गांधी बिहार के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे. बिहार की राजनीतिक स्थिति पर उनकी राय लेंगे. इसके बाद बापू सभागार में अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़े वर्ग के हित में एक मीटिंग करेंगे. माइनॉरिटी विभाग के चेयरमैन दिलीप कुमार लाल ने जिला के सभी कांग्रेसियों से भारी संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया. मौके पर कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा, मो अख्तर हुसैन, प्रमोद मंडल, अम्बर ईमाम, डॉ प्रवीण झा, मजीदुर्रहमान, इम्तियाज खान, अनन्त कुमार सिंह, राशिद, निसार अंसारीव कौशल पासवान समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है