Bhagalpur News. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों को किया जायेगा पुरस्कृत

समीक्षा भवन में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में 26 जनवरी को होनेवाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे काम करनेवाले प्रमुख, मुखिया, पदाधिकारी, शिक्षक, एएनएम, आशा, लिपिक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व कार्यालय परिचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:16 PM

समीक्षा भवन में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में 26 जनवरी को होनेवाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे काम करनेवाले प्रमुख, मुखिया, पदाधिकारी, शिक्षक, एएनएम, आशा, लिपिक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व कार्यालय परिचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही अच्छा परेड प्रदर्शन करनेवाले दल नायक को भी पुरस्कृत किया जायेगा.

परेड की तैयारी 20 से

गत वर्ष की भांति मुख्य समारोह के लिए परेड की तैयारी 20 जनवरी से सैंडिस कंपाउंड में की जायेगी. अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी की सुबह 9:00 बजे से किया जायेगा. पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण डीएम व एसएसपी द्वारा किया जायेगा. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में कमेंट्री भागलपुर आकाशवाणी के उद्घोषक करेंगे, जिसे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तय करेंगे.

झुनझुनवाला व मोक्षदा की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी राष्ट्रगान

मुख्य समारोह सहित विभिन्न समारोह स्थल पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय व मोक्षदा इंटर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की जायेगी. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग के डीपीओ द्वारा करवायी जायेगी. परेड में बैंड की प्रस्तुति सीटीएस बैंड नाथनगर द्वारा की जायेगी. समारोह में बीएमपी, डीएपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, फायर ब्रिगेड द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी. इनमें आइसीडीएस, जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, उत्पाद व मध्य निषेध, परिवहन, ग्रामीण विकास और पुलिस विभाग सम्मिलित रहेंगे. बैठक में डीडीसी, राजस्व शाखा के अपर समाहर्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version