महाकुंभ मेला को लेकर भागलपुर में तैयारी शुरू

प्रयागराज में 14 जनवरी से लगने महाकुंभ को लेकर भागलपुर में तैयारी शुरू हो गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर प्रबंधन हो,

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:34 PM

प्रयागराज में 14 जनवरी से लगने महाकुंभ को लेकर भागलपुर में तैयारी शुरू हो गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर प्रबंधन हो, कुप्पाघाट आश्रम के संत व सत्संगी हो या अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्था ही क्यों नहीं हो. सभी अपनी-अपनी भागीदारी को लेकर तैयारी में जुट गये हैं. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि बूढ़ानाथ मंदिर के महंत शिवनारायण गिरि समेत प्रबंधन के अन्य लोग शामिल होंगे. महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट के संत व सत्संगियों का जुटान अभी से होने लगा है. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से इस बार वार्षिक महाधिवेशन प्रयागराज में होगा. इसे लेकर भव्य पंडाल सजाया जा रहा है. बड़ी संख्या में देशभर के सत्संगी जुटेंगे. भागलपुर कुप्पाघाट आश्रम से जुड़े संत व सत्संगी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. एक, दो और तीन मार्च को प्रयागराज में वार्षिक महाधिवेशन होगा. देश व देश से बाहर के संतों का आगमन होगा. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, रेडिमेड होजियरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार भी महाकुंभ मेला में भागीदारी निभायेंगे. इसे लेकर तैयारी शुरू होगी. इससे पहले 12 जनवरी को चेंबर कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन को लेकर मुंगेर स्थित बिहार स्कूल ऑफ योगा के स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का आगमन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version