बिहार दर्शन परिषद अधिवेशन की तैयारी तेज
मारवाड़ी कॉलेज में 21 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय बिहार दर्शन परिषद अधिवेशन के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है
मारवाड़ी कॉलेज में 21 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय बिहार दर्शन परिषद अधिवेशन के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी. प्राचार्य ने कहा कि अधिवेशन ऐतिहासिक है, क्योंकि दो दशक के बाद बिहार दर्शन परिषद का आयोजन भागलपुर में हो रहा है. मौके पर गठित स्वागत, स्मारिका, टेक्निकल, सांस्कृतिक, भोजन, आवासन, केंद्रीय कक्ष नियंत्रण, मंच सज्जा आदि समिति ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव दिये.
————————सॉफ्ट टेनिस नेशनल प्रतियोगिता के लिए चार खिलाड़ी चयनित
मध्यप्रदेश में 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाली सॉफ्ट टेनिस नेशनल प्रतियोगिता के लिए भागलपुर के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसमें एंजल कुमारी, जागृति कुमारी, श्रृष्टि कुमारी व सुदीप्तो मुखर्जी शामिल हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी मंगलवार को रवाना हुये. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, संघ के अध्यक्ष जयकरण पासवान सचिव जयंत कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दी है. मौके पर बास्केटबॉल कोच सह सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी प्रवीण कुमार सिंह, टेनिस कोच फिरदौस आलम आदि मौजूद थे.——————-
टीएनबी कॉलेज में अंतर विभागीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित
टीएनबी कॉलेज में सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को स्केचिंग, कार्टूनिंग, फोटोग्राफी, क्ले मॉडलिंग, कोलाज पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने विद्यार्थियों से कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. कॉलेज के सांस्कृतिक परिषद को कॉलेज प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग किया जायेगा. प्रतियोगिताओं में सीमा सुरभि, साक्षी, बुशरा नाज, नेहा, संध्या प्रिया, सुप्रिया भारती, शिवशक्ति, मीनाक्षी, नमिता, आर्यन राज, अंजलि, सृष्टि भारती, गौरव, संजीव, आलोक, सौरव केसरी, अमन आदि ने भाग लिया.परिषद के सदस्य डॉ रविशंकर चौधरी ने बताया कि बुधवार को कॉलेज के सभागार में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता होगी. इस अवसर पर डॉ मुश्फिक आलम, प्रो अर्चना साह, डॉ जनक श्रीवास्तव, प्रो मनोज कुमार, प्रो संजय झा, डॉ देवाशीष, डॉ एमएस खलिक, सुनंदा कुमारी, डॉ अंशु कुमार, डॉ नवनीत कुमार, डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ पुष्प कुमार राय, डॉ अखिलेश कुमार, सुमित कुमार, राकेश आदि उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ कुमार कार्तिक ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंदन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है