25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू

जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. खासकर पूजा समिति की ओर से पूजन स्थलों का रंग-रोगन से लेकर प्रतिमा निर्माण एवं पंडाल निर्माण का शुभारंभ हो गया है.

जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. खासकर पूजा समिति की ओर से पूजन स्थलों का रंग-रोगन से लेकर प्रतिमा निर्माण एवं पंडाल निर्माण का शुभारंभ हो गया है. साथ ही तैयारी की समीक्षा के लिए लगातार बैठक हो रही है. पूजा के प्रति पूजा समितियों में उत्साह देखा जा रहा है.

मारवाड़ी पाठशाला में भूमिपूजन के साथ सजने लगा तिरुपति बालाजी मंदिर के स्वरूप वाला पंडाल

मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से भूमिपूजन के साथ पंडाल सजाने का काम शुरू हाे गया. सचिव बबन साहा ने बताया कि इस बार विख्यात तिरुपति बाला मंदिर के स्वरूप का पंडाल सजाया जा रहा है. जुबक संघ की ओर से यह 41वीं पूजा होगी. संघ की ओर से पहली बार 1983 में पूजा की गयी थी. तब से लगातार जारी है. पंडाल सजाने का काम मिदनापुर-डायमंड हार्बर के कलाकार पहुंच गये हैं. प्रतिमा निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गयी है.

मुंदीचक गढ़ैया में प्रतिमा निर्माण अंतिम चरण में

मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा मंदिर में 1956 से ही लगातार दुर्गापूजा हो रही है. सचिव कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि पंडाल के स्वरूप पर विचार किया जा रहा है. प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है. अंबे के रंजीत पंडित प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक कर ली गयी है.

कचहरी चौक पर हुआ भूमिपूजन, सत्कार क्लब के पदाधिकारी तैयारी में जुटे

कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सत्कार क्लब की ओर से इस बार आकर्षक पंडाल सजाया जायेगा. इसे लेकर भूमिपूजन छह सितंबर को गणमान्यों द्वारा कराया गया. इसमें डॉ एसपी सिंह, डॉ मनोज चौधरी, डॉ रविकांत मिश्रा, डॉ बीके जायसवाल, सत्यजीत सहाय आदि शामिल हुए. पंडाल का निर्माण मालदा के कारीगर करेंगे. प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के कलाकार सेंग पाल के नेतृत्व में हो रहा है. पूरी साज-सज्जा कोलकाता से मंगाया जायेगा.

दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में हुई काठाम पूजा, प्रतिमा निर्माण शुरू

दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मेढ़ पूजा हुई और प्रतिमा का निर्माण शुरू हो गया. साथ ही पूजन की तैयारी शुरू हो गयी. यहां षष्ठी से दशमी पूजा तक अलग-अलग आयोजन होगा. यहां बांग्ला विधि-विधान से पूजा होगी. दोनों स्थानों पर पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें