महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारी अंतिम चरण में
भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जी की 5178 वीं जयंती समारोहपूर्वक होगी
भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जी की 5178 वीं जयंती समारोहपूर्वक होगी. अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलीका ने बताया कि समारोह की तैयारी आखिरी चरण में है. महाराज अग्रसेन समाजवाद के प्रथम प्रणेता महाराजा अग्रसेन जी भगवान राम के पुत्र कुश की 34वीं पीढ़ी में जन्मे थे. अपने पिता जी के संग महाभारत युद्ध में पांडवों की ओर से शामिल भी हुए थे. माता महालक्ष्मी ने इनको अपना आशीर्वाद दिया था कि आपके कुल की समृद्धि बनी रहेगी. छह अक्तूबर को देवी बाबू धर्मशाला में समारोह होगा. इसमं उद्घाटनकर्ता सांसद अजय मंडल, जबकि मुख्य अतिथि खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा होंगे. समारोह को लेकर महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला, संयोजक प्रदीप जालान, राहुल झुनझुनवाला, मीडिया प्रभारी आशीष बाजोरिया, विनय डोकनिया, सह संयोजक नरेश खेमका, नीरज भिवानीवाला, अनिल गोयनका, साकेत पचेरीवाला, महिला समिति में बुलबुल खेमका आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है