14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस सत्संग सद्भावना सम्मेलन की तैयारी पूरी, आज से नौ दिनों तक बहेगी भक्ति की बयार

मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. 23 से 31 दिसंबर तक होने वाले मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी. इस बार बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में होने वाले सम्मेलन को लेकर पंडाल आठ हजार वर्गफीट व मंच 400 वर्गफीट में तैयार कर लिया गया. कार्यक्रम में चित्रकूट धाम के जगतगुरु रामस्वरूपाचार्य, उत्तर प्रदेश से नीलम शास्त्री, मध्य प्रदेश से रामेश्वर उपाध्याय, रामपुर से रघुनंदन ठाकुर आदि विद्वान प्रवचन करेंगे. मंदिर परिसर में प्रतिदिन संध्या 3:00 बजे से 8:00 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम होगा.

अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर सांसद अजय मंडल, शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के स्वामी आगमानंद महाराज, मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव आदि करेंगे. मंच संचालन कार्यकारिणी सचिव प्रमोद मिश्रा करेंगे. इस मौके पर प्रधान संरक्षक पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभू दयाल खेतान, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री श्वेता सिंह, सचिव प्रमोद मिश्रा, सुनील चटर्जी, संयोजक हरि किशोर सिंह कर्ण, रत्नाकर झा, प्रणव दास, महेश राय, सुष्मिता दुबे, सौरभ मिश्रा, महारुद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें