मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. 23 से 31 दिसंबर तक होने वाले मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी. इस बार बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में होने वाले सम्मेलन को लेकर पंडाल आठ हजार वर्गफीट व मंच 400 वर्गफीट में तैयार कर लिया गया. कार्यक्रम में चित्रकूट धाम के जगतगुरु रामस्वरूपाचार्य, उत्तर प्रदेश से नीलम शास्त्री, मध्य प्रदेश से रामेश्वर उपाध्याय, रामपुर से रघुनंदन ठाकुर आदि विद्वान प्रवचन करेंगे. मंदिर परिसर में प्रतिदिन संध्या 3:00 बजे से 8:00 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है