Bhagalpur news मौनी अमावस्या की तैयारी शुरू, सुरक्षा की रहेगी बेहतर व्यवस्था
मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है. कई जिलों से कांवरिया की भीड़ सुलतानगंज में जुटेगी
मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है. कई जिलों से कांवरिया की भीड़ सुलतानगंज में जुटेगी. नगर परिषद प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक, सुरक्षा तथा बेहतर सुविधा की प्लानिंग करते हुए कार्य योजना तैयार की है. मंगलवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने गंगा घाट सहित अबजूगंज नारायणपुर होते फोरलेन होते कृष्णगढ़ समीप पहुंच कर सभी चीजों का जायजा लिया. मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर में बड़े वाहन पर रोक रहेगी. छोटे वाहन का भी मार्ग तय किया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा. चार स्थान पर बैरियर लगाया जायेगा. नगर परिषद की ओर से गंगा घाट पर बांस बैरिकेटिंग, पेयजल, सफाई, लाइट, ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित टेंट की व्यवस्था रहेगी. कांवरियों को सुविधा बेहतर दी जायेगी. एनएच सड़क निर्माण से कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो, उसको देखते हुए बाहर से आने वाले कांवरियों वाहन का रूट निर्धारण करते हुए देवघर रास्ते में निकाला जायेगा. जाम की समस्या नहीं हो, इसको देख निरीक्षण के दौरान कई चीजों की जानकारी ली गयी. कांवरियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस तत्पर है. अंचल प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की टीम रहेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौनी अमावस्या में भीड़ को देखते हुए चिह्नित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. शहरी क्षेत्रों में बड़ी गाड़ियाें के प्रवेश पर रोक रहेगी ताकि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है