पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, दावा आपत्तियों का हुआ निष्पादन

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, दावा आपत्तियों का हुआ निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 12:20 AM

पीरपैंती. प्रखंड के 28 पंचायतों व एक नगर पंचायत में पैक्स चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार को आरओ सह बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में सुधार को लेकर कुल 20 दावा आपत्ति मिली थी, जिनका निष्पादन कर दिया गया. फिलहाल 21 पैक्सों में चुनाव होना है, जहां 31,289 मतदाता 51 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे. विभिन्न पैक्सों में मतदान केंद्र बदलने को लेकर आवेदन मिला था. सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने स्थलीय जांच कराने के बाद छह मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तित किया है, जिनमें बाखरपुर(पु), राजगांव, बाबूपुर, शादी सिमनपुर, गोबिंदपुर व एकचारी पैक्स का मतदान केंद्र शामिल है. 25 अक्तूबर को दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी, जो प्रत्याशियों को उपलब्ध करायी जायेगी. 16 से 18 नवम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. तृतीय चरण में 29 नवम्बर को मतदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version