Bhagalpur news अजगैवीनगरी में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी
सुलतानगंज में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को कई पूजा समितियों ने प्रतिमा को लाया.
सुलतानगंज में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को कई पूजा समितियों ने प्रतिमा को लाया. पूजा को लेकर बाजार में जम कर खरीदारी हो रही है. सरकारी व निजी विद्यालयों, कोचिंग तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. छात्रों व युवाओं में उत्साह है. मूर्तिकारों ने इस बार विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनायी है. पर्व को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. मां वीणावादिनी की पूजा विधि विधान से कर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की जायेगी. प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों के शिक्षण संस्थानों में उत्साह है. कुछ जगहों पर सरस्वती पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की बात कही गयी. एलिमेंट्री स्कूल के प्राचार्य राजेश शुक्ला, पारामाउंट स्कूल के सचिव विमल कुमार मिश्रा, एनएन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिमेष दूबे, एनसीए स्कूल के निदेशक राजीव कुमार, द्रोणाचार्य स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार, टेक्नोविजन स्कूल के प्राचार्य डॉ आलोक दीपक, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अश्विनी कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है