प्रयागराज में संतमत सत्संग के 113वें महाधिवेशन की तैयारी जोरों पर
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से आठ, नौ और 10 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संतमत सत्संग
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से आठ, नौ और 10 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संतमत सत्संग का 113वें महाधिवेशन का आयोजन किया जायेगा. तैयारी की समीक्षा कार्यकारिणी की बैठक में शुक्रवार को की गयी. अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने तैयारी की जानकारी ली, तो महामंत्री दिव्य प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर तैयारी की समीक्षा की. कहा कि प्रत्येक वर्ष देश के अलग-अलग स्थानों पर महाधिवेशन होता है. महाकुंभ के दौरान इस आयोजन का उद्देश्य विश्व में फैले सनातन धर्म के सभी मत, पंथ और संप्रदाय के बीच समन्वय स्थापित करना है. आराध्यदेव महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज के उपदेशों और संतमत के ज्ञान एवं दर्शन को प्रचारित करना है. महासभा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, मंत्री मनु भास्कर, रजेंद्र मेहता कौशल किशोर, विद्यानन्द यादव, श्यामचन्द साहू, जयप्रकाश यादव, शिवेंद्र मेहता, रामानंद यादव, अवधेश कुमार, अरुण भगत, मुकेश जायसवाल, मंत्री राजेन्द्र मेहता, श्यामचंद साह एवं जयप्रकाश यादव तैयारी में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है