स्कूलों में मशाल कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू
जिले के 1166 स्कूलों में मशाल-2024 (खेलकूद) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत बुधवार को डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने तैयारी को लेकर उन प्रधानाध्यापकों के साथ ऑनलाइन बैठक की.
जिले के 1166 स्कूलों में मशाल-2024 (खेलकूद) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत बुधवार को डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने तैयारी को लेकर उन प्रधानाध्यापकों के साथ ऑनलाइन बैठक की. डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सीआरसी स्तर पर मानीटरिंग करें. रजिस्ट्रेशन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या ले. प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच जनवरी तक चलेगा. कहा कि बच्चों का फिटनेस टेस्ट भी लिया जा रहा है. इसी आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. दूसरी तरफ मशाल कार्यक्रम को लेकर मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला स्तर पर प्रशिक्षित शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षक भी स्कूलों के शिक्षक को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. विद्यालय स्तर पर सात से नौ जनवरी तक मशाल 2024 खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
—————————–भागलपुर के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से बिहार टीम को तीसरा स्थान
गोपालगंज में आयोजित हुए अस्मिता खेलो इंडिया वोमेंस खो खो लीग प्रतियोगिता में भागलपुर से तीन खिलाड़ी ने बिहार टीम में शामिल थे. प्रतियोगिता में अंडर-18 वर्ग में बिहार की टीम तीसरे स्थान पर रही. कोच मानस कुमार ने बताया कि बिहार को मेडल दिलाने में भागलपुर के खिलाड़ियों का बढ़िया प्रदर्शन रहा. वहीं, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, खो खो संघ के वरीय अधिकारी पवन कुमार सिन्हा आदि ने भागलपुर के खिलाड़ियों को शुभकामना दी है.——————
टीएमबीयू के नये एफए बने चतुर किस्कू
राजभवन ने टीएमबीयू में नये एफए चतुर किस्कू को बनाया है. वे मधेपुरा विवि में एफए के पद पर कार्यरत है. अब मधेपुरा विवि के अलावा टीएमबीयू में भी अतिरिक्त एफए पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसे लेकर राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने बुधवार को पत्र जारी किया है. साथ ही पत्र में टीएमबीयू में कार्यरत एफए डॉ दिलीप कुमार को कार्य से मुक्त करने के लिए कुलपति को पत्र लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है