एकेडमिक सीनेट की बैठक को लेकर तैयारी जोरों पर
टीएमबीयू में पहला एकेडमिक सीनेट की बैठक एसएम कॉलेज में 21 नवंबर को होगी. सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
टीएमबीयू में पहला एकेडमिक सीनेट की बैठक एसएम कॉलेज में 21 नवंबर को होगी. सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसे लेकर राजभवन से मंजूरी मिल चुकी है. बैठक में सीनेट व सिंडिकेट मिलाकर लगभग 140 सदस्य शामिल हो सकते हैं. तैयारी एसएम कॉलेज में जोरों पर किया जा रहा है. रविवार को अवकाश के बाद भी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, बर्सर डॉ मिथिलेश तिवारी, सहायक धीरेंद्र झा सहित अन्य कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. राज्यपाल जहां रुकेंगे उस जगह का भी निरीक्षण किया गया. संबंधित कर्मचारियों को बचे कार्य को दो दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. संबंधित लोगों को निर्देश दिया गया कि तैयारी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कॉलेज कर्मियों का 21 तक छुट्टी रद्द डॉ मुकेश सिंह ने कहा कि राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए सभी शिक्षक व कर्मचारियों की छुट्टी 21 नवंबर तक रद्द कर दी गयी है. कहा कि कुलपति का निर्देश है कि कार्यक्रम होने तक छुट्टी किसी को नहीं दे. इसका पालन कॉलेज स्तर से किया जायेगा. तैयारी को लेकर आज कुलपति कर सकते हैं समीक्षा कुलपति प्रो जवाहर लाल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा कर सकते हैं. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे. दूसरी ओर बैठक को लेकर प्रश्नावली भी तैयार किया जा रहा है. साथ ही सभी सदस्यों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी भेजा जा रहा है. बैठक में प्रमोशन, नामांकन आदि के उठेगा मुद्दा बैठक में सदस्यों द्वारा शैक्षणिक मुद्दों पर आधारित सवाल उठाया जायेगा. बैठक को लेकर सीनेट सदस्यों ने दो-दो प्रश्न विवि को उपलब्ध करा दिया है. इसमें सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से विवि में ऑनलाइन नामांकन, रिजल्ट, वेबसाइट, लेट शैक्षणिक सत्र, शिक्षकों की कमी, अपडेट लाइब्रेरी का अभाव, कोर्स की कमी, लैब की जर्जर व्यवस्था, रिसर्च आदि मुद्दों पर सवाल उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है