24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में कुलाधिपति के आगमन पर तैयारी जोरों पर

कुलाधिपति के आगमन को लेकर टीएमबीयू में तैयारी तेज कर दी गयी है. बताया गया कि कुलाधिपति दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

कुलाधिपति के आगमन को लेकर टीएमबीयू में तैयारी तेज कर दी गयी है. बताया गया कि कुलाधिपति दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 14 नवंबर को विवि कैंपस में नवनिर्मित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन व 15 को विवि में होने वाली एकेडमिक सीनेट की बैठक में शामिल होंगे. एकेडमिक सीनेट बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि कुलाधिपति के आगमन को लेकर राजभवन से मंजूरी मिल गयी है. कहा कि एसएम कॉलेज में एकेडमिक सीनेट की बैठक होगी. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को बैठक के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे. उक्त बात की जानकारी सोमवार की शाम कुलपति के आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक में दी गयी. इसमें संबंधित विभाग के एसओ, कर्मचारियों व अधिकारी शामिल थे. ———————————- स्टेडियम उद्घाटन को लेकर बनी कमेटी की हुई समीक्षा कुलपति ने उद्घाटन की तैयारी को लेकर बनी कमेटियों के अबतक किये गये कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कुलपति ने बारी-बारी से सभी कमेटियों के अनुमानित खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए कहा. सबसे पहले स्टेडियम में नये जिम के सामानों की खरीद को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान खेल बजट में कुछ संशोधन भी किया गया. सभी कमेटी ने व्यय से संबंधित अनुमानित बजट प्रस्तुत किया. कुलपति ने कहा कि कमेटी के सदस्य प्रतिदिन बैठक करें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर संयोजक को जानकारी दें. उन्होंने कमेटी संयोजकों से कहा है कि समस्या आने पर संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट करे. कहा कि कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए एनसीसी को निर्देशित किया है. हैलीपैड पर जिला प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. कहा कि तैयारी में किसी स्तर से कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कमेटी अपने-अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाये. ———————– मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का एक दिन का वेतन रोका – बैठक में मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नहीं थे. इसे लेकर कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि तैयारी को लेकर अवकाश स्थगित है. ऐसे में बिना अनुमति प्रभारी प्राचार्य अनुपस्थित कैसे हो गए. उन्होंने एफओ को निर्देश दिया कि एक दिन का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करें. हालांकि कॉलेज के कर्मचारी ने बैठक में बताया कि प्रभारी प्राचार्य अवकाश पर है. ——————- जिला प्रशासन व विवि अधिकारियों की बैठक आज पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलाधिपति के आगमन को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की होगी. बैठक में विश्वविद्यालय अधिकारियों के अलावा डिसिप्लिन व प्रोटोकॉल कमेटी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. ———————————- ये थे मौजूद – बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, एफए दिलीप कुमार, प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, एफओ ब्रजकिशोर प्रसाद, प्रो अशोक कुमार ठाकुर, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, सीनेटर डॉ सुप्रिया शालिनी, प्रो नीलम महतो, डॉ संजय कुमार जायसवाल, प्रो एसएन पांडे, डॉ अमरकांत सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ प्रत्याशा त्रिपाठी, प्रज्ञा राय, डॉ नवोदिता प्रियदर्शी, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डीओ अनिल कुमार, विजय कुमार मिश्रा, असीम कुमार सहित सभी कमेटी के सदस्य आदि मौजूद थे. ———————– कुलाधिपति एसटी छात्रों से हो सकते है रूबरू सीनेट एकेडमिक बैठक में शामिल होने आ रहे कुलाधिपति एसटी छात्रों से रूबरू हो सकते है. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि एसटी विद्यार्थियों के पठन-पाठन सहित खेल आदि गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें