11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व को लेकर गंगा घाट पर तैयारी अधूरी

महापर्व छठ को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर बेहतर इंतजाम नहीं हो पाया है. प्रभात पड़ताल के दौरान मंगलवार को गंगा घाट पर न तो बांस-बैरिकेंडिंग देखा गया और न ही साफ-सफाई देखी गयी

महापर्व छठ को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर बेहतर इंतजाम नहीं हो पाया है. प्रभात पड़ताल के दौरान मंगलवार को गंगा घाट पर न तो बांस-बैरिकेंडिंग देखा गया और न ही साफ-सफाई देखी गयी. नप द्वारा जहां छठ पर्व को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी चलने की बात कही. बताते चलें कि दो दिन बाद श्रद्धालुओं का सुलतानगंज पहुंचना शुरू हो जायेगा. जिसके लिए बेहतर सुविधा नहीं है. नमामि गंगे घाट पर भी बैरिकेंडिंग एक लेयर का अस्त-व्यस्त देखा गया. जिसे सही करने की जरूरत है.

बिजली तार टूटने से बिजली बाधित

छठ पर्व को लेकर सुलतानगंज गंगा घाट पर व्यवस्था आधी-अधूरी है. सुलतानगंज में छठ महापर्व को लेकर देश भर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. अभी तक छठ घाट पर बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी है. बिजली तार टूट कर गंगा किनारे पड़ा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईमास्क लाइट भी नहीं जल रहा है. तार टूट कर गंगा किनारे आ जाने से कई लोग गिरते हुए बचे हैं. लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इसे दुरूस्त नहीं किया गया है.

काम की रफ्तार काफी धीमी है: उपसभापति

नप के उपसभापति नीलम देवी ने कहा कि काम की रफ्तार काफी धीमी है. उन्होंने आरोप लगाया कि एस्टीमेट आनाप-शनाप बनाकर बिल पास कर दिया जाता है. सुविधा उस अनुरूप नहीं मिल पाती है. छठ पर्व के पूर्व सारी व्यवस्था दूरूस्त करने की मांग किया है. वहीं मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. मंदिर घाट जाने वाले सड़क दो जगह धंस भी गया है. समय पूर्व कार्य कर लिया जायेगा. किसी भी स्थिति में छठव्रती और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी होगी. वहीं बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि छठ पर्व के पूर्व बिजली तार दुरूस्त कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें