फिक्सर तैयार कर संबंधित स्कूलों को भेजने की तैयारी
जिला प्रशासन के बैनर तले दो सितंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मंगलवार को खेल भवन में विभिन्न खेल संघ के प्रशिक्षको की बैठक हुई.
जिला प्रशासन के बैनर तले दो सितंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मंगलवार को खेल भवन में विभिन्न खेल संघ के प्रशिक्षको की बैठक हुई. प्रतियोगिता के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए दलीय खेलों का फिक्सर प्रतियोगिता के दो दिन पूर्व बनाकर संबंधित विद्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि जिस खिलाड़ी एवं टीम का मैच जिस दिन होगा. उस दिन केवल उसी खिलाड़ी को अपने विद्यालय से खेल मैदान में भेजेंगे. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता स्थल पर उसी दिन विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी खेल से जुड़े उत्कृष्ट एवं निष्पक्ष कार्य करने वाले तकनीकी पदाधिकारी की सूची भी खेल संघ से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. ताकि प्रतियोगिता में किसी प्रकार का विवाद नहीं हो. बैठक में सभी खेल संघ द्वारा सुझाव दिया गया कि खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व 10 दिनों की प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जाये. इस पर खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया आयोजन समिति को अवगत कराया जायेगा. बैठक में नसर आलम, नीरज राय, रविकांत रंजन, कुणाल कर्ण, एसपी कुमार, गोपाल कुमार, अंकित कुमार मिश्रा, जयंतो राज, मिथिलेश कुमार, संदीप राय , सतीश चंद्र आमिर ख़ान, श्वेता कुमारी, शिवानी कुमारी, चंद्रभूषण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है