राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
आगामी 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले साल के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक दिन पूर्व डालसा के अधिकारियों ने बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय मामलों को प्राधिकार के समक्ष लाने की अपील की थी. बुधवार को डालसा की ओर से इसे लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें डालसा की प्रभारी सचित श्वेता सिंह ने बताया कि लोक अदालत का फायदा जन-जन को अधिक से अधिक मिले इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी है. सुलह के आधार पर बैंक ऋण, बिजली सहित कई अन्य तरह के मामलों को समाप्त करना चाहिए. सभी विभागों को अविलंब डालसा के कार्यालय में ऐसे मामलों को जमा करने और पक्षकारों को नोटिस करने का निर्देश दिया गया है. इशाकचक, जोगसर व कोतवाली से बाइक चोरी, केस दर्ज शहर के तीन थानाें में विगत दिनों बाइकों की हुई चोरी मामले में केस दर्ज कराया गया है. मिरजानहाट कलबगंज निवासी प्रदीप यादव ने इशाकचक थाना में आवेदन देकर विगत 20 अगस्त को बुढ़िया काली स्थान के बाहर से बाइक चोरी होने का केस दर्ज कराया है. लालूचक भट्टा निवासी रितेश कुमार ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर विगत 18 अगस्त को उल्टा पुल के नीचे से बाइक चोरी होने का केस दर्ज कराया है. लोदीपुर निवासी भोला प्रसाद गुप्ता ने जोगसर थाना में आवेदन देकर सीएमएम कंपाउंड में लगे क्राफ्ट मेला के बाहर रोड किनारे से बाइक चोरी होने का केस दर्ज कराया है. बता दें कि भोला प्रसाद गुप्ता खुद क्राफ्ट मेला का संचालन कर रहे हैं. इशाकचक से अमरपुर का युवक लापता, शिकायत दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र से बांका जिला के अमरपुर स्थित लक्ष्मीपुर निवासी 35 वर्षीय सुजीत कुमार सिन्हा लापता है. बुधवार को परिजन सुजीत की तलाश करते हुए इशाकचक थाना पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से सुजीत का मोबाइल नहीं लग रहा है. उन्हें संदेह है कि सुजीत के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो गयी हो. इधर, इशाकचक पुलिस ने उसकी तलाश में खोजबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है