Bhagalpur news जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचाव

जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचाव हो सकता है. शनिवार को साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर के जन आंदोलन में सुलतानगंज के नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी एनसीए स्कूल में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:35 PM

जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचाव हो सकता है. शनिवार को साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर के जन आंदोलन में सुलतानगंज के नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी एनसीए स्कूल में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छात्रों को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया गया. बच्चों ने बताया कि साइबर अपराध को लेकर सजग रहने की जरूरत है. स्कूल के शिक्षक शिशिर कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. साइबर अपराध की जानकारी समय की मांग साइबर अपराध की बच्चों को जानकारी देना समय की मांग है. प्रभात खबर के इस जन आंदोलन में चर्चा करते हुए लगभग 50 से अधिक बच्चों ने अपने विचार रखे. साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर अपने परिवार सहित आसपास के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. छात्रा साक्षी, रॉकी, आद्या पांडे, मुस्कान, प्रिंस, कृष्णा, स्वाति ने बताया कि साइबर अपराध व्यक्तिगत डेटा से छेड़छाड़, डेटा चुराना या पूरी तरह से उसे नष्ट कर देना है. व्यक्तिगत रूप से नुकसान पहुंचाना या राष्ट्रीय स्तर पर गलत अफवाहों को फैलाना व राष्ट्र की छवि को खराब करना इसमें शामिल है. साइबर अपराध से बचने के लिए सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए. गलती से इसके शिकार हो गये, तो अपने माता-पिता को सर्वप्रथम इसकी जानकारी दें. कानून की सहायता ले. साइबर अपराध क्या है और उसे कैसे बचा जा सकता है. इस विषय पर शिक्षक और स्कूली बच्चों ने परिचर्चा में प्रभात खबर की मुहिम को सराहनीय बताया. बच्चों ने कहा कि मोबाइल से साइबर ठगी हो रही है. सोशल मीडिया के संचालन पर भी सावधानी बरतने की जरूरत है. बिना जानकारी सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करना चाहिए. सुलतानगंज शहर में साइबर अपराध से कई लोग पीड़ित हुए हैं. डिजिटल युग में अपने को अपडेट रख साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार, प्रधानाचार्य शिखा सोनी, रूपेश कुमार गुप्ता, नंदन पांडे,चिरंजीवी गुप्ता, शिशिर, सुचित, सुमन, प्रेमानंद, हेमलता,आलोक, राजेंद्र ने कई जानकारी बच्चों से साझा किया. प्रभात खबर के जन आंदोलन की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version