जर्दालु का क्रेज: पांच दिनों में आम का आसमान छूने वाला दाम, भागलपुर में अब 1400 के बदले 7000 सैंकड़ा

भागलपुर के जर्दालु आम का क्रेज इस कदर बढ़ चुका है कि अब आम का दाम खास लोगों के रेंज में ही आ रहा है. जर्दालु आम का रेट अब 7000 सैकड़ा हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2022 4:45 PM

ललित किशोर मिश्र,भागलपुर: जर्दालु आम बेहद महंगा हो गया है. अभी यह आम बाजार में 7000 रुपये सैकड़ा मिल रहा है. इस आम का क्रेज इतना है कि यह आम राष्ट्रपति को भेजा जाता है. विदेशों में भी इस आम की मांग है. लेकिन पिछले पांच दिनों से इस आम के दाम इतने बढ़ गये कि यह आम काफी दूर हो गया आम लोगों से. जबकि एक सप्ताह पहले इस आम की कीमत 12 से 1400 रुपये सैकड़ा थी.

चार सौ रुपये किलो बिक रहा है जर्दालु

यह आम जो दस दिन पहले सौ रुपये से 80 रुपये किलो बिक रहा था अभी चार सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है. एक किलो में चार से पांच आम ही चढ़ रहे हैं. एक आम की कीमत साठ रुपये से अधिक है. जबकि दूसरे वेराइटी के आम कम दाम में मिल रहे हैं. जर्दालु आम अब आजार में भी बहुत कम हो गया है. इस बार आम भी कम आया.

छोटे साइज का जर्दालु 6500 रुपये सैकड़ा

आम का कारोबार करनेवाले दुकानदारों ने बताया कि जर्दालू आम अब खत्म हो रहा है. पका हुआ आम चार सौ रुपये किलो हो गया है. कुछ दिन पहले यही आम 80 से सौ रुपये किलो था. कुछ छोटे साइज का जर्दालु 6500 रुपये सैकड़ा भी बिक रहा है.

Also Read: Agneepath Protest: बिहार में टारगेट पर क्यों रही भाजपा? जानें किन BJP नेताओं को अबतक बनाया गया निशाना
सभी जगहों पर जर्दालु आम का है क्रेज

पहले आम में मालदह आम का क्रेज था. लेकिन स्वाद और स्वास्थ्य को लेकर हाल के कुछ वर्षों में सजग हुए लोगों में जर्दालु आम का क्रेज बढ़ा. यह आम स्वाद और स्वास्थ्य के हिसाब से ही बहुत सही है. इस आम को देश ही नहीं विदेशों में पहचान देने के लिए कृषि विभाग और आत्मा व उद्यान विभाग का प्रयास काफी सराहनीय रहा. आत्मा के परियोजना उप निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने जर्दालु आम की खेती करने वाले किसानों का समूह भी बनाया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version