बच्चे के एडमिशन के लिए कहने पर स्कूल के प्राचार्य ने हथौड़ा से अविभावक का सिर फोड़ दिया. पीड़ित अविभावक नवगछिया थाना के राजेंद्र कॉलोनी के शंकर सिंह ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़ित ने बताया कि आठ माह से अपने परिवार के साथ राजेन्द्र कालोनी में भाड़े के मकान में रहते हैं. अपने दोनों बच्चे के एडमिशन के लिए अप्रैल में पुनामा प्रताप नगर मध्य विद्यायल गया था. वहां के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा दोनों के आधार कार्ड में राजेंद्र कॉलोनी का पता दिलवाइए तब यहां आइये. दोनों का आधार कार्ड ठीक करवा कर मई से जून तक करीब छह बार स्कूल गया. प्राचार्य टाल-मटौल करते रहे. मंगलवार को एडमिशन के लिए स्कूल गया तो प्राचार्य ने कहा कि 1500 रुपये प्रत्येक बच्चा लगेगा एडमिशन हो जायेगा. विरोध किया तो मेरे सिर पर हथौड़ा मार दिया. उसका सहयोग सहयोग शिक्षक दाउद ने भी किया. वहां से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. शंकर सिंह का चिकित्सकों ने इलाज किया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. नवगछिया थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिड डे मील में मिला खट्टा सब्जी, बच्चों ने नहीं खाया भोजन
सुलतानगंज प्रखंड के 109 विद्यालय में एनजीओ द्वारा एमडीएम के तहत बना बनाया भोजन स्कूलों में वितरण में किया जा रहा है. मंगलवार को 109 विद्यालय में से तीन स्कूल में भोजन से बच्चे वंचित रह गये. आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता पर ही सवालिया निशान खड़ा हो गया है. कमरगंज पंचायत के मुखिया भारत कुमार ने बताया कि कई बच्चों ने घर पर पहुंचकर मामले की जानकारी दी. बताया कि सब्जी काफी खट्टा था. जिसके कारण बच्चे भोजन किये बिना ही स्कूल से वापस आ गये.बच्चों और अभिभावकों में आक्रोश देखा गया. मुखिया ने बताया की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. इसको लेकर अधिकारियों बात कर मामले की जानकारी दी जायेगी. जानकारी मिलने पर एमडीएम बीआरपी भूपेश कुमार सिंहा व्यवस्थापक पर बिफर पड़े, जमकर फटकार लगायी. कुछ स्कूल प्रबंधन ने बताया कि भोजन काफी घटिया था. व्यवस्थापक को अविलंब सुधार किये जाने का निर्देश दिया है. वही बीईओ रेखा भारती ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली.
तीन स्कूल के बच्चे भोजन से हुए वंचित
मंगलवार को एनजीओ द्वारा एमडीएम के वितरण में विलंब होने के कारण तीन स्कूल में भोजन से बच्चा वंचित रह गये. मवि दौलतपुर और मवि गंगटी में विलंब भोजन आने के कारण लौटा दिया गया. बच्चों ने भोजन नहीं किया. जबकि उर्दू मध्य विद्यालय कोलगामा में भोजन पहुंचा ही नही. भोजन नहीं मिलने से बच्चे को भोजन नहीं मिल पाया. एमडीएम प्रखंड आरपी भूपेश सिंहा ने बताया कि मामले की जानकारी जिला को भेज दिया गया है. समय,गुणवत्ता व मात्रा से समझौता नहीं किये जाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है