14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट जोसफ स्कूल के प्रियांशु सिंह व हर्षित आनंद बने स्कूल टॉपर

कहलगांव पकडतल्ला सेंट जोसफ स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने 97:6 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने.

कहलगांव. आईसीएससी बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है. कहलगांव पकडतल्ला सेंट जोसफ स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने 97:6 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने. स्कूल के फादर वोनिफेस मरांडी ने बताया कि हमारे विद्यालय के 16 छात्रों को 90 प्रतिशत से ऊपर अंक मिला है. प्रियांशु सिंह और हार्षित आनंद को सर्वाधिक 97:6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. आदित्य राज और ऋषि राज को 95 प्रतिशत, चिराग आनंद 94.8, ऋषभ राज 93.8, सम्यक सुमन 93.2, प्रणव कुमार 92.6, आदित्य कुमार 92.4, अदिति सोनी 92, मयंक चंद्रा, जुनैद आसिफ और नयन कुमार 91.4, मयंक कुमार सिंह 91 मयूरी रुंगटा 90.8, सौम्या पाठक को 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर है. 10वीं में इस वर्ष कुल 122 छात्रों ने भाग लिया था. सभी छात्र पास कर गये हैं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. 12 वीं के परीक्षा परिणाम के बारे में उन्होंने बताया कि आईएससी में सर्वाधिक 88:25 प्रतिशत अंक आकाश कुमार को आया है. दूसरे स्थान पर खुशबू कुमारी को 87:75 प्रतिशत अंक आये हैं. तीसरे स्थान पर रिचा राज को 86 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. उन्होंने बताया कि वाणिज्य विषय में सर्वाधिक अंक 79:5 श्याम सुंदर कुमार को मिला है. दूसरे स्थान पर मोहित माइकल मरांडी को 62 प्रतिशत अंक मिले हैं. उन्हाेंने बताया कि कला संकाय में 95:25 प्रतिशत अंक स्वीटी प्रिया को हासिल हुआ है, जबकि दूसरे स्थान पर कोमल रानी को 71:25 अंक और तीसरे स्थान पर 67:5 प्रतिशत अंक केसर कुमारी रूंगटा ने हासिल की है. सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. आईसीएससी बोर्ड से कहलगांव पकड़तल्ला सेंट जोसफ स्कूल में 10वीं कक्षा के टॉपर प्रियांशु सिंह और हर्षित आनंद 97:6 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने हैं. दोनों आइआइटी से पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहते हैं. अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कार्यरत लैब टेक्नीशियन संजीत कुमार सिंह व एसएसवी कॉलेज की लेखपाल प्रीति स्नेहा के पुत्र प्रियांशु सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों, सेल्फ स्टडी व परिवार के लोगों का आशीर्वाद बताया. उसने बताया कि वह कहलगांव में ही रह कर आइएसी की पढ़ाई करते हुए आइआइटी इंजीनियरिंग की तैयारी कर आइआइटी इंजीनियर बनना चाहता है. उसकी सफलता पर नानी, दादी व नाना जयप्रकाश सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. किसान आनंद कुमार झा और शिक्षिका प्रीति झा के पुत्र हर्षित आनंद ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों के साथ माता-पिता को दिया. हर्षित आनंद ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद उसने आइआइटी की तैयारी के लिए एलन पटना में नामांकन करा लिया है और वह तैयारी में जुट गया है. आइआइटी की तैयारी कर इंजीनियर बनने का उसका सपना है. स्कूल टॉपर की जानकारी मिलते ही घर, परिवार सहित पूरे मोहल्ले में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें