बिहार पुलिस के आधुनिकीकरण के साथ साथ अब अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी अपडेट हो रही है. पूर्व में जहां पुलिस अपराध होने के बाद एक्टिव होती थी वहीं अब बिहार पुलिस प्रो एक्टिव पुलिसिंग की ओर से बढ़ रही है. जिसमें अपराध से पूर्व ही मानवीय सूत्रों से आसूचना के संकलन और तकनीकी आधुनिकता का सहारा ले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पूर्व भागलपुर पुलिस ने कुछ कुख्यात अपराधियों को फिल्मी अंदाज में मेडिकल कॉलेज के पास खदेड़ कर पकड़ा था. पूछताछ में जानकारी मिली थी कि उक्त अपराधी न्यायालय में गवाही देने पहुंचे एक शख्स की हत्या करने के लिए आये थे. पर पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से उन्हें घटना को अंजाम दिये जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. छह दिन पूर्व अपराध की योजना बनाने चार हुए थे गिरफ्तार भागलपुर पुलिस ने विगत 17 नवंबर 2024 को बाइपास थाना क्षेत्र के सर्विस रोड के समीप बगीचे से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से देसी कट्टा और गोलियां बरामद की गयी थी. मामले में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया था कि वे लोग वहां बैठकर किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लोहा पुल के पास तीन अपराधी किये गये थे गिरफ्तार भागलपुर पुलिस ने प्रो एक्टिव पुलिसिंग के तहत विगत 19 जून 2024 को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लोहा पुल के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भी हथियारों की बरामदगी की गयी थी. पूछताछ में उन लोगों ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घर से निकलने की बात स्वीकार की थी. सबौर में अपराध की योजना बनाना कुख्यात गिरफ्तार सबौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विगत 6 जून 2024 को क्षेत्र से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया था. उसके पास से हथियार की भी बरामदगी की गयी थी. उसने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जाने की बात कही थी. मामले में पुलिस ने जब उसका सत्यापन किया तो पाया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से 8 संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. हर दिन चल रहा चेकिंग अभियान, हिस्ट्री शीटर भी सर्विलांस पर मिली जानकारी के अनुसार अपराध नियंत्रण को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पूर्व ही डीआइयू टीम और सबौर पुलिस ने मिल कर 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया था. इधर पुलिस अपराध को रोकने के लिए शहर सहित ग्रामीण इलाकों में हर दिन औचक तरीके से चेकिंग अभियान/रोको टोको अभियान चला रही है. इसके अलावा जिला में मौजूद हिस्ट्री शीटरों खासकर लूट, डकैती, हत्या, सुपारी किलर आदि लोगों पर नजर बनाये हुए हैं. लगातार पुलिस ने उसकी गतिविधि पर नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है