बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या बढ़ी, कपड़ा कारोबार पर काफी असर

टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स, भागलपुर की ओर से रविवार को गौशाला सभागार में बैठक हुई. सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:23 PM

टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स, भागलपुर की ओर से रविवार को गौशाला सभागार में बैठक हुई. सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने की. बैठक में बाजार में बढ़ रही अतिक्रमण की समस्या पर चिंता जतायी गयी और कहा कि इस कारण कपड़ा कारोबार पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. श्री केजरीवाल ने कहा कि इसका मूल कारण अनावश्यक फुटपाथ पर लगी दुकानें हैं. इससे काफी परेशानी हो रही है. खासकर माल के आने व व्यापारियों के आवागमन में काफी दिक्कत आ रही है. व्यापारी व ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. विमल केडिया ने कहा कि बाजार में टेक्सटाइल चेंबर द्वारा कलाली गली में प्याऊ का निर्माण कराया गया, लेकिन चारों तरफ अतिक्रमण है. गलियां संकरी हो गयी है. ग्राहक व व्यापारी को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उपाध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी में मुख्य बाजार का यह हाल चिंताजनक है. राजस्व का बड़ा हिस्सा बाजार से मिलता है. जाम, अतिक्रमण, गंदगी, यूरिनल की कमी से दुकानदार व ग्राहक जूझ रहे हैं. सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी से संपर्क करने की बात कही. सभा में संजय गंगवाल, प्रकाश चोखानी, ओम प्रकाश जैन, मनोज साह, अतुल सिंहानिया, प्रमोद केडिया, संजय पाटनी, बाल मुकुंद सिंघानीया, शिव कुमार चौधरी, मनोज जैन, प्रवीण टिबड़ेवाल, राजीव पाटनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version