22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर छात्रावास के पास बनेगा संप हाउस, जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संप हाउस के लिए 15 गुना 15 मीटर जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. डीएम ने कहा कि ज्यादा दिनों तक जलजमाव हो जाने से मलेरिया, फलेरिया, डेंगू सहित कई जानलेवा बीमारी उत्पन्न हो सकती है. लिहाजा यथाशीघ्र संप हाउस का निर्माण करा कर आंबेडकर छात्रावास परिसर से जल निकासी की व्यवस्था की जाये.

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर छात्रावास में जलजमाव की समस्या के निवारण को लेकर अपने कार्यालय में बैठक की. जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि आंबेडकर छात्रावास में प्रायः जलजमाव रहता है, जिसके कारण काई भी लग जाती है. डीएम ने नगर आयुक्त से इसका समाधान पूछा. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने बताया कि संप हाउस बना कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान के माध्यम से पानी की निकासी की जा सकती है. बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संप हाउस के लिए 15 गुना 15 मीटर जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. डीएम ने कहा कि ज्यादा दिनों तक जलजमाव हो जाने से मलेरिया, फलेरिया, डेंगू सहित कई जानलेवा बीमारी उत्पन्न हो सकती है. लिहाजा यथाशीघ्र संप हाउस का निर्माण करा कर आंबेडकर छात्रावास परिसर से जल निकासी की व्यवस्था की जाये. उन्होंने बुडको के कार्यपालक अभियंता, स्मार्ट सिटी के कार्यपालक अभियंता के साथ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भ्रमण कर स्थिति का आकलन कर लेने और संप हाउस के लिए जमीन का विश्वविद्यालय से एनओसी उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो विकास चंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें