डिक्सन मोड़ पर जलभराव दूर करने के लिए सालभर बाद भी नहीं बना नाला, पलट रहा टोटो

नगर निगम की योजना शाखा की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 12:28 AM

टेंडर में उलझाकर रखने से अटकी है योजना, एजेंसी बहाल करने पर भी एग्रीमेंट अबतक नहीं

वरीय संवाददाता, भागलपुरनगर निगम की योजना शाखा की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. डिक्सन मोड़ पर जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए अशोका ग्रांड से डिक्सन मोड़ तक नाला निर्माण कराने का निर्देश उन्हें पिछले साल ही मिला था लेकिन, टेंडर की प्रक्रिया में इसको ऐसा उलझा कर रखा कि अबतक नाला नहीं बन सका है. इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. गुरुवार को हुई बारिश से डिक्सन मोड़ पर बने गड्ढे में बरसाती पानी लबालब भरा है. जलभराव से बचने की कोशिश में ऑटो व बसें फंस रही है. राहगीरों को भी बस स्टैंड जाने में कठिनाई हो रही है. इस संबंध में योजना शाखा के प्रभारी मो रेहान अहमद से बात करने की कोशिश की गयी, तो उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं किया गया.

21.12 लाख से बनना है नाला, ठेकेदार के साथ अबतक एग्रीमेंट भी नहीं हुआ

डिक्सन मोड़ पर जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए नाले का निर्माण 21.12 लाख से होना है. योजना शाखा के अनुसार एजेंसी बहाल कर ली गयी है. लेकिन, अबतक बहाल एजेंसी के साथ एग्रीमेंट नहीं हो सका है. नाले का निर्माण चार महीने में होना है लेकिन, यह अब मुमकिन नहीं लग रहा है. इसमें देरी हो सकती है. बरसात के पहले अगर निगम ने नाले का निर्माण करा लिया तो ठीक, अन्यथा पूरी बरसात डिक्सन मोड़ में जलजमाव रह सकता है. इधर, यही हाल मानिक सरकार घाट में धंसी सड़क के निर्माण की योजना की भी है. 24.99 लाख से निर्माण होना है और एजेंसी के साथ एग्रीमेंट नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version