शहर में खराब सफाई व्यवस्था व ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम से परेशानी बढ़ गयी. मंगलवार को बारिश हुई थी. इसके बाद बुधवार तक शहर के गली-मोहल्ले की सड़क पर गंदा पानी जमा रहा. कई स्थानों पर सड़क पर कीचड़ बड़ी परेशानी बढ़ गयी. पूर्वी क्षेत्र के मीराचक और दक्षिणी क्षेत्र के बबरगंज का सबसे बुरा हाल
वीआइपी इलाकों का रहा बुरा हाल
वीआइपी इलाका चुनिहारी टोला, खरमनचक, मुख्य बाजार अंतर्गत फूल मंडी, आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक तक नाले के पानी के साथ कूड़ा-कचरा फैला रहा. आम का कचरा चारों फैल गया. सड़क पर नाला बहने से बदबू फैलने लगी. खासकर रिहायशी इलाका मशाकचक, लाजपत पार्क के आसपास क्षेत्र में बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सिकंदरपुर, मारूफचक, अंबे रोड, गंगटी, महेशपुर में तालाब सा नजारा बना रहा. यहां के लोगों को भी बदबू फैलने से परेशानी हुई. शहर के दक्षिणी क्षेत्र के इशाकचक, मिरजानहाट रोड, सिकंदरपुर से गुड़हट्टा चौक मार्ग, महेशपुर, सकरुल्लाचक, गंगटी, तो पश्चिमी क्षेत्र के साकम, सलाटर, आबीर मिश्र लेन आदि क्षेत्र में भी जलजमाव की समस्या बढ़ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है