एकचारी-महागामा पथ पर जल जमाव से परेशानी

एकचारी-महागामा पथ एकचारी बाजार के समीप में नाला जाम रहने से जल जमाव से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:00 AM

कहलगांव एकचारी-महागामा पथ एकचारी बाजार के समीप में नाला जाम रहने से जल जमाव से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को नाले के गंदे पानी से गुजरना पड़ता है. आसपास के दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क से गुजरते वाहनों के चक्का से उड़ा गंदा पानी दुकान में घुसकर सारे सामान को बर्बाद कर रहा है. आसपास पैदल आने-जाने का रास्ता नहीं होने से लोगो को गंदे पानी में घुस कर गुजरना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. उनके ड्रेस प्रतिदिन गंदे हो रहे हैं. ग्रामीण विनोद कुमार, विक्की ,राजेश ,गौतम ने बताया कि पहले पूरब की ओर मकान नहीं बना था. उस रास्ते सड़क का पानी निकल जाता था. इस वर्ष उक्त खाली जमीन पर मकान का निर्माण हो गया है. सड़क नीची हो गयी है, जिसके चलते इस जगह पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधि जल्द से जल्द इस जल जमाव की समस्या से हम लोगों को छुटकारा दिलाये. भोलसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज मंडल ने बताया कि उक्त स्थान पर नाला निर्माण की योजना प्रस्तावित है. जल्द ही स्टीमेट बना कर सड़क किनारे नाला का निर्माण कराया जायेगा.

चार दिनों से शहर में जलापूर्ति है बाधित, लोग परेशान

कहलगांव नगर पंचायत तथा पीएचइडी की उदासीनता से पिछले चार दिनों से कुलकुलिया पंप हाउस तथा नल जल योजना से शहर को होने वाली जल की सप्लाई बंद है. 70 हजार की आबादी वाले इस 17 वार्ड के नगर पंचायत क्षेत्र में पुराने पंप हाउस के वॉल्व में आयी खराबी से क्षेत्र में पुराने पंप हाउस से पिछले चार दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. नल जल का पाइप छह दिन पूर्व लीकेज होने से वार्ड 9 से 17 में नल जल के पानी की आपूर्ति बंद है. जलापूर्ति नहीं होने से चिलचिलाती धूप में लोगों को पानी के लिए गंगा और दूसरे बोरिंग वाले घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. पीएचइडी और नप के पदाधिकारी उदासीन बने हुए है. पानी के लिए शहर में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version