25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: कैंप लगा कर दूर की गयी ऑनलाइन अटेंडेंस में आ रही परेशानी

जिले के स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस के क्रम में आ रही परेशानियों के निपटारे के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में एक कैंप लगा कर समाधान करने का प्रयास किया गया

जिले के स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस के क्रम में आ रही परेशानियों के निपटारे के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में एक कैंप लगा कर समाधान करने का प्रयास किया गया. कैंप का आयोजन डीईओ राजकिशोर शर्मा के निर्देशन में किया गया. कैंप में बात सामने आयी कि यू डायस कोड बदलने की वजह से जिले के 116 उत्क्रमित विद्यालय के आधे शिक्षकों का जीरो अटेंडेंस हो गया है. नौवीं से लेकर 12वीं तक के शिक्षकों का डाटा भी यू-डायस की वजह से मध्य विद्यालय के यू डाइस कोड के साथ अटैच हो गया था. जिससे परेशानी बढ़ रही थी. कैंप में इस परेशानी को दूर किया गया. कैंप में अलग अलग प्रखंडों के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. जहां पर शिक्षकों द्वारा शिक्षक स्थानांतरण विवरण भरकर जमा किया गया. साथ ही साथ इस डाटा को यू-डाइस के साथ मिलाकर उन्हें अपडेट करते हुए नए यू डायस कोड में डाला गया.एमआईएस प्रभारी मनोज कुमार शाही ने बताया कि 116 स्कूलों में 33 स्कूलों के शिक्षकों का स्थानांतरण शनिवार को ही कर दिया गया था. रविवार को 83 ऐसे उत्क्रमित विद्यालय जहां पर जीरो अटेंडेंस दिखाये जा रहे थे वहां के शिक्षकों का डाटा उस पर अपडेट किया गया. कैंप को लेकर जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक शिक्षकों की भीड़ लगी रही. कैंप में बीपीएससी शिक्षक भी पहुंचे थे. जानकारी दी गयी कि बीपीएसपी से चयनित शिक्षकों का अटेंडेंस का डाटा विभागीय स्तर से ही ईशिक्षाकोष पर अपलोड हो रहा है.

मर्ज किये गये स्कूलों के शिक्षकों को पूर्ववत हाजिरी बनाते रहने का निर्देश

जिले के 77 स्कूलों को शिक्षा विभाग के निर्देश पर आवास हीन और भूमिहीन होने की वजह से दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया गया था. जिसकी वजह से पुराने स्कूलों का अस्तित्व समाप्त हो गया था. शिक्षकों को मर्ज किए गए स्कूलों में जाकर पढ़ाना था. ऐसे शिक्षकों को भी ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में परेशानी आ रही थी. इधर डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने उन्हें बताया कि अभी मर्ज होने वाले स्कूलों को लेकर कोई अपडेट विभाग से नहीं आया है. इसलिए ऐसे शिक्षकों को दो से तीन दिन का इंतजार करना होगा. ऐसे शिक्षकों को पूर्व की तरह स्कूलों में हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें