विवि में विद्यार्थियों की समस्या ऑनलाइन सुनी जायेगी

टीएमबीयू में विद्यार्थियों को अपनी समस्या को लेकर चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब उनकी समस्या को ऑनलाइन सुना जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:57 PM

टीएमबीयू में विद्यार्थियों को अपनी समस्या को लेकर चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब उनकी समस्या को ऑनलाइन सुना जायेगा. ताकि छात्रों के मामले का निष्पादन तेज गति से किया जा सकें. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू कर दी गयी है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि कुलपति के निर्देश के बाद विवि वेबसाइट पर एक ऐप बनाया जायेगा. इस ऐप के माध्यम से विद्यार्थी अपना रिजल्ट, अंकपत्र, प्रोविजनल, माइग्रेशन आदि से संबंधित आवेदन करेंगे. उनके आवेदन पर परीक्षा विभाग के संबंधित शाखा काम करेगे. अगर कोई कमी रहती है, तो छात्रों के मोबाइल पर इसकी जानकारी दी जायेगी. साथ ही बताया जायेगा कि उनकी समस्या का निष्पादन कितने दिन में होगा. इससे छात्रों को विवि आने नहीं पड़ेंगे. साथ ही सभी कॉलेजों से भी कहा जायेगा कि छात्रों की समस्या से जुड़े आवेदन लें. विवि को उपलब्ध कराये. छात्रों को विवि का चक्कर नहीं लगवाये. —————————— कर्मचारी के दूसरे शाखा में घूमने पर लगाया रोक – परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा विभाग में छात्रों से जुड़े बहुत सारे काम होना बाकी है. ऐसे में काम के समय में कर्मचारी अपने ही शाखा में रहे. कामों का निष्पादन करे. दूसरे शाखा घूमने या चक्कर नहीं लगाये. इसका अनुपालन हरहाल में करे. साथ ही पेंडिंग कार्य को सप्ताह भर के अंदर पूरा करे. ——————– छात्रों को अब दिया जायेगा रिसीविंग आवेदन – परीक्षा विभाग में कार्य कराने आने वाले विद्यार्थियों को दो आवेदन देने होंगे. ताकि संबंधित कर्मी एक कॉपी रिसीविंग कर अमुख विद्यार्थियों को लौटायेंगे. आवेदन सीधे परीक्षा नियंत्रक के पास जायेगा. वहां से संबंधित शाखा के कर्मी को दिया जायेगा. प्रयास किया जायेगा कि दो से तीन दिन में विद्यार्थियों की समस्या का निष्पादन किया जा सकें. निष्पादन नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों को उसकी कमी के बारे में बताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version