टीएनबी लॉ कॉलेज को मान्यता की प्रक्रिया शुरू, दिल्ली में बैठे अधिकारी ने डेढ़ घंटे तक किया ऑनलाइन निरीक्षण
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक वीडियो से टीएनबी लॉ कॉलेज के हर प्रभाग को लाइव देखा.
भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज की मान्यता के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसा मना जा रहा है कि लॉ कॉलेज में जल्द नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. दरअसल, सोमवार को दिल्ली में बैठे बीसीआइ टीम के अधिकारियों ने लॉ कॉलेज का ऑनलाइन निरीक्षण किया. भागलपुर में पहली बार ऑनलाइन निरीक्षण हुआ है.
बीसीआइ की टीम में शामिल चेयरमैन पटना हाइकोर्ट के रिटायर जज नीलू अग्रवाल थीं. इसके अलावा टीम में ए रामा रेड्डी सदस्य, प्रताप सिंह सदस्य, पीएन ओझा सदस्य व डॉ आरके सिंह सदस्य थे. टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक वीडियो से कॉलेज के हर प्रभाग को लाइव देखा. साथ ही लाइब्रेरी, एनएसएस के अन्य कार्यालय के रजिस्टर की भी कैमरे से जांच की. इस दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे.
कॉलेज के संसाधन, लाइब्रेरी व ई-लाइब्रेरी की गहन जांच की
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव सिन्हा ने बताया कि बीसीआइ टीम ने कॉलेज के संसाधन, लाइब्रेरी, ई-लाइबेरी, मूट कोर्ट आदि की वीडियो कॉल से ऑनलाइन निरीक्षण किया. टीम ने निरीक्षण की शुरुआत क्लास रूम से किया और दूसरे प्रभाग के सेमिनार हॉल व मूट कोर्ट को देखने के बाद निरीक्षण समाप्त हुआ. इसके बाद कॉलेज के सभी शिक्षकों से पूछताछ की गयी.
निरीक्षण के बाद छात्रों में नामांकन की जगी उम्मीद
बीसीआइ टीम के निरीक्षण के बाद छात्रों में नामांकन की उम्मीद जगी है. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि इस सत्र से लॉ कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मंजूरी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में मानक के अनुरूप लॉ के शिक्षक हैं. पहले से कॉलेज का संसाधन बेहतर हुआ है.
मान्यता नहीं मिलने से तीन सत्र में नहीं हुआ नामांकन
लॉ कॉलेज को बीसीआइ से मान्यता नहीं मिलने से तीन सत्र में छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया है. जबकि पूर्वी क्षेत्र का इकलौता टीएनबी लॉ कॉलेज है. यहां भागलपुर के अलावा आसपास के जिले के छात्र-छात्राएं नामांकन कराते हैं. लॉ में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकन को लेकर प्रतिदिन कॉलेज का भी चक्कर लगाते हैं.