विवि कर्मियों को वेतन भुगतान के लिए प्रक्रिया शुरू
टीएमबीयू के कर्मियों व गेस्ट शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. साथ ही विवि के पेंशनधारियों को भी बकाया पेंशन का भुगतान जल्द किया जायेगा.
टीएमबीयू के कर्मियों व गेस्ट शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. साथ ही विवि के पेंशनधारियों को भी बकाया पेंशन का भुगतान जल्द किया जायेगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है. . दूसरी तरफ सरकार ने विवि कर्मियों, गेस्ट शिक्षकों व पेंशनधारियों के लिए अलग-अलग मद में टीएमबीयू के लिए राशि जारी कर दी गयी है. इसे लेकर विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों, गेस्ट शिक्षकों व पेंशनधारियों ने राहत की सांस ली है. विवि के शिक्षकों को मार्च से अबतक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. पेंशनधारियों को जनवरी से पेंशन नहीं मिला है. जबकि गेस्ट शिक्षकों को भी तीन मानदेय नहीं मिला है. रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि वेतन से संबंधित फाइल उनके पास आने पर तक्ष्ण निष्पादन किया जायेगा. ताकि विवि कर्मियों को वेतन उनके खाता में जल्द भेजा जा सके. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव ने टीएमबीयू रजिस्ट्रार सहित सूबे के अन्य विवि के रजिस्ट्रार को पत्र भेज कर कहा कि शिक्षा विभाग के स्तर पर वेतन को लेकर मेकर-चेकर एवं अप्रूवर के लिए नामित किया गया पत्र को विलोपित किया जाता है. पत्र में कहा कि पूर्व की तरह ही विवि के मेकर-चेकर द्वारा वेतन संबंधित कार्य होंगे उनके आधार पर वेतन की राशि जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है