14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस के दौरान डीजे बजाने से किया मना, तो पुलिस से नोंक-झोंक

जुलूस के दौरान डीजे बजाने से किया मना, तो पुलिस से नोंक-झोंक

जोगसर थाना क्षेत्र से सोमवार रात गुजर रहे एक जुलूस में शामिल डीजे गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया. जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गये और पुलिस से नोंक-झोंक शुरू कर दिये. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस पर पुलिस ने भी अन्य पुलिस पार्टी को मौके पर बुला लिया और डीजे वाहन को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार डीजे गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर में ले जाने के दौरान वाहन थाना के गेट के भीतर नहीं जा सका. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों से बात कर थानेदार ने वाहन और उसके चालक को बांड पर छोड़ दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि थाना में किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया है. ब्राउन शुगर के पुराने मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार बबरगंज पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के एक पुराने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोला कुमार अलीगंज महेशपुर के मड़वा काली स्थान इलाके का रहने वाला है. सोमवार को पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उसके ठिकाने पर छापेमारी की. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर सिंह ने बताया कि ब्राउन शुगर के पुराने मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है. मामले में उसके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. चेहल्लुम व जन्माष्टमी जुलूस के दौरान यातायात परिचालन में हुई परेशानी शहर में सोमवार को निकाले गये चेहल्लुम के जुलूस सहित जन्माष्टमी शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर पूर्व से इंतजाम नहीं किया गया था. इसका उदाहरण सोमवार को शहर के कुछ प्रमुख इलाकों में लगे जाम ने बयां किया. सोमवार शाम के वक्त जीरोमाइल से हवाई अड्डा होते हुए तिलकामांझी जाने वाले रास्ते पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक उक्त सड़क पर वाहन रेंगते दिखे. इधर, घंटाघर और खलीफाबाग चौक पर भी कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी. हालांकि, शोभा यात्रा के आगे बढ़ने के बाद इलाके में परिचालन को सुगम किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें