14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक देश एक चुनाव पर परिचर्चा के विरोध में जुलूस आज

टीएमबीयू के पीजी विभागाें व काॅलेजाें में एक देश एक चुनाव पर लगातार कराये जा रहे परिचर्चा के विराेध में छात्र राजद मंगलवार काे जुलूस निकालेंगे

टीएमबीयू के पीजी विभागाें व काॅलेजाें में एक देश एक चुनाव पर लगातार कराये जा रहे परिचर्चा के विराेध में छात्र राजद मंगलवार काे जुलूस निकालेगा. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि पीजी आंबेडकर विभाग से कुलपति आवासीय कार्यालय तक जुलूस निकाला जायेगा. इस बाबत संगठन ने सोमवार को विवि प्राॅक्टर व विवि थाना में आवेदन दिया है. अध्यक्ष लालू यादव ने दिये आवेदन में कहा है कि एक देश एक चुनाव भाजपा का एजेंडा है. इसके विराेध में उनलाेगाें ने दाे दिसंबर काे कुलपति काे आवेदन देकर कहा था कि समसामयिक विषयाें पर परिचर्चा कराएं लेकिन संगठन की मांग नहीं मानी गयी.

—————————–

उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर संगीत विभाग में शोकसभा

टीएमबीयू के पीजी संगीत विभाग में सोमवार को उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर शोकसभा हुई. विभागाध्यक्ष प्रो निशा झा ने कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी कमी हमेशा संगीत जगत में खलेगी. उन्होंने कहा कि उनके तबले की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदैव रहेगी. फैकल्टी डॉ अभिषेक तुषार ने कहा कि हमेशा जाकिर हुसैन यादों में जिंदा रहेंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभाग की छात्रा, मनोज कुमार, चंद्र प्रकाश आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट किया.

———————–

स्कूलों में स्काउट्स एंड गाइड कार्यक्रम होंगे लागू

राज्य के सभी मध्य विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब अनिवार्य रूप से स्काउट्स एंड गाइड कार्यक्रम को लागू किया जायेगा.

इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी डीइओ को पत्र लिखा है. स्काउट्स एंड गाइड कोई स्कूलों में अनिवार्य करने के पीछे

उद्देश्य है कि जीवन के लिए आवश्यक कौशल का प्रशिक्षण मिले. बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास, चरित्र निर्माण, सामाजिक सेवा, प्रकृति प्रेम की भावना उत्पन्न हो. पत्र में कहा गया कि स्काउट्स गाइड्स कार्यक्रम को स्कूलों में लागू करने के लिए जिले के भारत स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई का सहयोग लेने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें