सबौर : जर्दालू आम, कतरनी चावल, मगही पान, शाही लीची के पेटेंट के जीआइ टैग में बिहार कृषि विश्वविद्यालय की अच्छी भूमिका रही. अब मखाना का भी जीआइ टैग जल्द मिलेगा. उक्त बातें बीएयू के प्रशासनिक एवं अन्य भवनों के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कही. बिहार में सभी फसलों का उत्पादन बढ़ा है. लगातार तीन रोड मैप पर हो रहे कार्य से किसानों को फायदा मिल रहा है. कृषि रोड मैप में हर बिहारी की थाली में बिहार का एक व्यंजन हो का फार्मूला सफल हो रहा है. सीएम ने विश्वविद्यालय परिवार को 18 अंक आने पर बधाई दी. साथ ही कृषि क्षेत्र में शोध सहित अन्य उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को बिहार में कृषि उद्यमिता की ओर आगे आना होगा. इससे सूबे का विकास होगा. बिहार में जल्द ही और कृषि महाविद्यालय खुलेंगे. क्षेत्र के अंतर्गत पांच कृषि महाविद्यालय का नामांकरण भी होगा. खासकर किशनगंज में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से महाविद्यालय का नामकरण हुआ. उन्होंने बिहार में कृषि के उत्थान के लिए सहयोग किया. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इस अवसर पर संबोधित किया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की. कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किया गया था.
स्वागत संबोधन सचिव कृषि विभाग डॉ एन सरवन कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम को भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया. उद्घाटन सत्र के दौरान बीएयू की वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन बीएयू के वीसी डॉ अजय कुमार सिंह ने दिया. उद्घाटन कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीएयू के सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया. प्रशासनिक भवन सहित अन्य भवनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट से किया गया. इस अवसर पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, नाथनगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, सुल्तानगंज विधायक सुबोध राय सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
सबौर. सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को पढ़ाई के बाद नौकरी पर आश्रित न रह कर स्टार्टअप के प्रति प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि काॅम्फेड की तर्ज पर बिहार राज्य सब्जी फेडरेशन की स्थापना की गयी है, जिसमें राज्य के 10 जिलों में 1200 किसानों ने 15 अगस्त तक 4.50 करोड़ की सब्जियां बेची है.
सबौर. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार कृषि विवि ने खेती के विकास के लिए अनुसंधान किये हैं. हमारे राज्य को पांच बार देश का सर्वश्रेष्ठ सम्मान कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है. बिहार देश का पहला राज्य है, जहां कृषि कैबिनेट का गठन हुआ.
सबौर. बीएयू के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने विवि में चल रही गतिविधियों को विस्तार से बताया. उन्होंने खुलने वाले पांच महाविद्यालय एग्रीबिजनेस, बायो टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियर व कम्युनिटी साइंस महाविद्यालय खोलने का मांग की.
posted by ashish jha