बिहार में तलवार से केक कटिंग विवाद में फंसे प्रोफेसर का ट्रांसफर, पूर्व हेड ने कहा- परंपरा मैंने शुरू की, मुझपर केस करें
बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तलवार से केक काटने के विवाद में उलझे प्रोफेसर का तबादला कर दिया गया. उधर विभाग के पूर्व हेड ने कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग में शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव के द्वारा जन्मदिन पर तलवार से केक काटने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की है. मामले की जांच के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा पर शिक्षक का तबादला जेपी कॉलेज नारायणपुर कर दिया गया है. एकतरफ जहां छात्र राजद ने शिक्षक के तबादला को न्याय संगत बताया तो वहीं दूसरी ओर विभाग के पूर्व हेड ने इस कार्रवाई को गलत करार देते हुए अपने ऊपर केस दर्ज करने की मांग की है.
शिक्षक का तबादला जेपी कॉलेज नारायणपुर किया गया
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने रविवार को अधिसूचना जारी की है. पत्र में शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव को तत्काल प्रभाव से जेपी कॉलेज नारायणपुर में योगदान देने के लिए कहा गया है. अब कॉलेज से ही शिक्षक का वेतन भुगतान भी किया जायेगा. वहीं इस कार्रवाई के बाद पिछले चार-पांच दिनों से जारी विवाद थम गया.
ALSO READ: Photos: बिहार में 50 किलोमीटर तक महाजाम, यूपी बॉर्डर से वाहनों की लगी कतार, लोगों के पसीने छूटे
छात्र राजद ने कार्रवाई का समर्थन किया
इस कार्रवाई पर छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव ने बयान जारी कर कहा कि हिन्दी विभाग के शिक्षक का तबादला न्याय संगत है. इस तरह के मामले से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही थी. छात्र नेता ने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा की रक्षा के लिए कुलपति द्वारा उठाया गया कदम उचित है.
ABVP ने कार्रवाई को गलत करार दिया
वहीं एबीवीपी के छात्र नेता कुणाल पांडे ने कहा कि शिक्षक का तबादला पहले से तय था. वायरल ऑडियो में जांच कमेटी के एक सदस्य द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि शिक्षक का तबादला, निष्कासन या एक इंक्रीमेंट काटा जा सकता है. जबकि उस सदस्य को कमेटी से बाहर किया जाना था. कहा कि कमेटी की रिपोर्ट को नहीं माना जायेगा. विवि प्रशासन वायरल ऑडियो की भी जांच कराये. उस सदस्य पर भी कार्रवाई हो. एबीवीपी पूरे मामले को लेकर राजभवन जायेगी.
पीजी हिंदी विभाग के पूर्व हेड ने जतायी नाराजगी
इधर, टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के पूर्व हेड प्रो योंगेंद्र ने शिक्षक पर हुई कार्रवाई के बाद बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि विभाग में बर्थडे मनाने की परंपरा मैंने शुरू की है. कुलपति से आग्रह है कि वह विभाग की भावनाओं को ठीक से समझें और उन्हें जीवंत रहने दें. अगर तब भी लगता है कि कार्रवाई करनी ही है, तो मैंने यह परंपरा शुरू की थी, इसलिये मेरे ऊपर प्राथमिकी दर्ज करा दें, मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं.