बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हुए हमले के विरोध में आक्रोश मार्च
सनातन संस्कृति रक्षा मंच भागलपुर द्वारा बांग्लादेश में हिंदू समाज व मंदिरों पर हो रहे हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथ में मशाल लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया. कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरूआत बाबा बूढानाथ मंदिर प्रांगण से हुई.
सनातन संस्कृति रक्षा मंच भागलपुर द्वारा बांग्लादेश में हिंदू समाज व मंदिरों पर हो रहे हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथ में मशाल लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया. कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरूआत बाबा बूढानाथ मंदिर प्रांगण से हुई. यहां से निकल कर भामा शाह चौक, अग्रसेन चौक, होते हुए आंबेडकर चौक पर समाप्त हुआ. विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो, बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत छोड़ो, हिंदू हित की रक्षा हो, भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो, बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगाये गये. कार्यक्रम का संयोजन गिरीश चंद्र झा व महादेव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में संतोष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष, हरविंद नारायण भारती, पवन गुप्ता, मंतोष कापरी, संजय पासवान, मनीष दास, मुकेश हरि , राजदीप राजा, रंजीत सिंह सोलंकी अकेडमी, प्रवीण कुमार, नंदीकेश शांडिल्य, संजय हरि, मनोज हरि, निरंजन चंद्रवंशी, सोनू घोष, अंजना प्रकाश तथा कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता साथ थे. संतोष कुमार ने हिंदू हित की रक्षा पर जोर देते हुए बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने की मांग की, वहीं गिरीश झा ने घुसपैठिए को चिह्नित कर वापस भेजने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है