फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली की ओर से तिलकामांझी स्थित कार्यालय में अंग के क्रांतिकारी छात्र सतीश प्रसाद झा की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष इंदुभूषण झा ने की. कार्यक्रम में जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि अमर क्रांतिकारी सतीश प्रसाद झा का जन्म 25 जनवरी 1925 को इसी अंगभूमि पर खड़हरा गांव में हुआ था. वे किशोरावस्था से ही जनसेवा और गरीबों के हिमायती थे. सचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि शहीद सतीश प्रसाद झा कुछ करने के जज्बे में विश्वास करते थे. बिहार भूमि में जन्मे क्रांतिकारियों में सतीश प्रसाद झा का नाम सम्मान से लिया जाता है. इंदुभूषण झा ने कहा कि क्रांतिकारी सतीश प्रसाद झा महात्मा गांधी के करो या मरो के आह्वान को आत्मसात कर शहीद हो गये. मौके पर राज कुमार झा, अतुल मिश्रा, अमीत प्रताप सिंह, चंदन झा, पवन यादव, सुमन भारती उपस्थित थे. जयंती की पूर्व संध्या पर दीप नारायण सिंह को किया याद
स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान मंदरोजा में स्वतंत्रता सेनानी दीप नारायण सिंह की जयंती के पूर्व संध्या पर शनिवार को कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. समारोह का शुभारंभ बाबू दीप नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर रंजन कुमार राय ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी आंदोलन में बाबू दीप नारायण सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा. वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाला लाजपत राय से काफी प्रभावित थे. मुख्य अतिथि अजय शंकर प्रसाद ने कहा कि वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. मौके पर राजीव रंजन, प्रेम कुमार सिंह, शिवम कुमार और इंद्रजीत सहाय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है