TMBU Bhagalpur : 24 लाख रुपये के प्रोजेक्ट को मिल चुकी है स्वीकृति, संचिका कुलसचिव के कार्यालय में लंबित

एनटीपीसी कहलगांव ने टीएमबीयू के पीजी बॉटनी विभाग के शिक्षक डॉ विवेक कुमार सिंह को पर्यावरण संरक्षण स्कीम के तहत 23 लाख 86 हजार और 386 रुपये की प्रोजेक्ट राशि की स्वीकृति पिछले माह में दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:50 PM

एनटीपीसी कहलगांव ने टीएमबीयू के पीजी बॉटनी विभाग के शिक्षक डॉ विवेक कुमार सिंह को पर्यावरण संरक्षण स्कीम के तहत 23 लाख 86 हजार और 386 रुपये की प्रोजेक्ट राशि की स्वीकृति पिछले माह में दी. लेकिन राशि के टीएमबीयू में ट्रांसफर करने संबंधी संचिका कुलसचिव कार्यालय में कई दिनों से लंबित है. कुलसचिव द्वारा संचिका लंबित रखने के मामले की जानकारी पीजी बॉटनी के हेड डॉ एचके चौरसिया और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार सिंह ने कुलपति को दी. कुलपति ने उक्त शिक्षक के आवेदन पर कुलसचिव को अविलंब उक्त संचिका का निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

पर्यावरण दिवस पर लगेंगे पांच हजार पौधे

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को टीएमबीयू में करीब पांच हजार पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (यूएसटीएम) के कुलपति प्रो जीडी शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मालूम हो कि यूएसटीएम और टीएमबीयू के बीच एमओयू भी साइन हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version