एक माह में सहायक शिक्षकों को प्रमोशन
टीएमबीयू में प्रमोशन की मांग को लेकर शिक्षक मंगलवार से आमरण अनशन पर थे. इस बाबत विवि प्रशासन व शिक्षकों के बीच हुई वार्ता के बाद प्रमोशन सहित चार शर्त पर सहमति बनी.
टीएमबीयू में प्रमोशन की मांग को लेकर शिक्षक मंगलवार से आमरण अनशन पर थे. इस बाबत विवि प्रशासन व शिक्षकों के बीच हुई वार्ता के बाद प्रमोशन सहित चार शर्त पर सहमति बनी. इसमें एक माह में सहायक व तीन माह में सीनियर शिक्षकों की प्रमोशन की अधिसूचना जारी करने पर विवि प्रशासन से आश्वासन दिया. इसके बाद बुधवार की शाम छह बजे कुलपति प्रो जवाहर लाल अनशन स्थल पहुंचे और शिक्षकों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. इसके बाद विवि प्रशासन राहत की सांस ली. बता दें कि मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से विवि में प्रमोशन की मांग को लेकर छह शिक्षक अनशन पर बैठे थे. इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार हिंद, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ बद्रीनाथ झा, डॉ निशांत कुमार सिंह, डॉ अमिताभ घोष व डॉ नीरज कुमार थे. ——————————- विवि नियमानुसार स्थायी प्रमोशन सेल का गठन हो अनशन पर बैठे शिक्षकों व कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह और डॉ राजीव कुमार सिंह ने अनशन समाप्त करने के लिए वार्ता की. इसके बाद चार शर्त तय किये गये. इसमें पहला, विवि के सभी बैच 1983, 1996 व 2003 बैच के शिक्षकों का अधिसूचना तीन माह तक संसूचित एवं अधिसूचित की जाये. दूसरा, सभी अहर्ता प्राप्त सहायक शिक्षकों को प्रमोशन एक माह के अंदर दिया जाये व तीसरा, विवि एक्ट के अनुसार स्थायी प्रमोशन सेल की अधिसूचना 11 नवंबर तक जारी करने व अनशन में शामिल या सहयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जाये. विवि प्रशासन द्वारा उन शर्तों को मानने के बाद अनशन समाप्त करने पर सहमति बनी. —————————- दो शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत अनशन पर बैठे छह शिक्षकों में दो शिक्षकों की तबीयत सुबह में बिगड़ गयी थी. विवेक कुमार हिंद व डॉ बद्रीनाथ झा का शुगर व बीपी लेवल लगातार नीचे गिर रहा था. इस बाबत सदर अस्पताल व विवि अस्पताल के चिकित्सक स्थल पर पहुंचकर सभी शिक्षकों की स्वास्थ्य जांच की. चिकित्सक के अनुसार दोनों शिक्षकों को पानी चढ़ाने की बात आयी, लेकिन शिक्षकों ने मना कर दिया. इसके बाद उन शिक्षकों के समर्थन में सीनेटर मुजफ्फर अहमद, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ आनंद शंकर सहित कई शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक व कुमरा राजेश, अमरेंद्र झा सहित अन्य कर्मचारियों ने कहा कि विवि से प्रमोशन नहीं दिये जाने से शिक्षकों की ये हालत हो रही है. दूसरी तरफ विवि थाना की पुलिस भी अनशन स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों ने अनशन समाप्त करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है