17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news वारंटी, कुर्की व लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी हुई

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. बैठक में नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना अध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी और अनुसंधान में तेजी लाने पर जोर दिया गया. एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वारंटी, कुर्की और लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें.

पर्व-त्योहारों पर रखें विशेष सतर्कता

एसडीपीओ ने कहा कि माघी पूर्णिमा, उर्स मेला और मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, प्रकाश की व्यवस्था व पुलिस की कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से स्नान कर सकें.

बिहपुर में आयोजित उर्स मेले को लेकर विशेष चर्चा हुई. एसडीपीओ ने कहा कि मेले की सुरक्षा व ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए. मेले आयोजन समितियों से नियमित समन्वय बनाए रखने और वहां पुलिस बल की उचित तैनाती करने का निर्देश दिया.

मैट्रिक परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट में रहेगी

17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी. सभी थाना प्रभारियों को परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने शराबबंदी और ट्रैफिक नियमों के सख्त अनुपालन पर बल दिया. स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण, पर्व-त्योहारों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर नवगछिया कुमार बृजेश, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभू कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, ढोलबज्जत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कदवा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सहित कल्याण पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें