सुलतानगंज स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय को भेजा जायेगा प्रपोजल

सुलतानगंज स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय को भेजा जायेगा प्रपोजल

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:47 AM

– रेलवे जीएम का सुलतानगंज में अंगवस्त्र देकर हुआ स्वागत, सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सुलतानगंज स्टेशन पर नहीं रुकने वाली ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय को सुलतानगंज स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने शुक्रवार को कही. सुलतानगंज में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जीएम ने कहा कि ट्रेन ठहराव को लेकर लोगों की मांग पर विचार करते हुए ऑपरेशनल और कॉमर्शियल तथ्य को देखते हुए रेल मंत्रालय को प्रपोजल भेजा जायेगा. ठहराव का आधार बनने पर उचित निर्णय लिया जायेगा. यात्रियों की सुविधा को लेकर कार्य हुआ है, आगे भी कार्य होगा.

कांवरियों को मिल रही है बेहतर सुविधाविशेष सैलून से जमालपुर से भागलपुर जाने के दौरान सुलतानगंज स्टेशन पर कुछ देर जीएम प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतरे. पूर्व सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने अंगवस्त्र देकर जीएम व डीआरएम का स्वागत किया. बांका सांसद के द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जीएम ने पवन केसान से बिदुंवार चर्चा करते हुए पहल का आश्वासन दिया. मांग पत्र में सुलतानगंज में चार जोड़ी नहीं रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव, सुलतानगंज-कटोरिया रेल लाइन का निर्माण, सुलतानगंज स्टेशन के निर्माण के दौरान प्राप्त बुद्ध मूर्ति का प्रदर्शन स्टेशन परिसर में किये जाने के साथ जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस व जमालपुर- देवघर ट्रेन को 22 कोच के साथ चलाने की मांग की. पवन ने बताया कि जीएम ने आश्वासन दिया है. बताया कि हमारे स्तर पर जो कार्य होगा उसे अविलंब कराया जायेगा. बोर्ड के स्तर पर होने वाले कार्य को अग्रसारित किया जायेगा. इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित पूर्व रेलवे के कई अधिकारी सहित मालदा मंडल के अधिकारी के अलावे कमर्शियल इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता, सुलतानगंज स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version