अतिक्रमण के नाम पर रैयती जमीन पर बने घर तोड़ने का विरोध

सुलतानगंज महेशी के पैन गांव के समीप रेलवे किनारे निजी जमीन बता कर घर तोडने पर लोगों ने विरोध किया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:11 AM

सुलतानगंज महेशी के पैन गांव के समीप रेलवे किनारे निजी जमीन बता कर घर तोडने पर लोगों ने विरोध किया है. बसे लोगों का घर बुलडोजर से तोड़ने पर गृहस्वामी ने विरोध करते बताया कि महेशी मौजा में पैन पोखर पर कई वर्षों पूर्व सैकड़ों परिवार घर बना कर रह रहे हैं. जिस जमीन पर घर का निर्माण किया गया है, वह जमीन रैयती है. सभी गृहस्वामी के पास जमीन का केवाला, खतियान, रासीद,जमाबंदी है. रेलवे प्रशासन ने बिना कोई सूचना के सभी के घरों पर बुलडोजर चला दिया. जमीन की मापी नहीं करायी गयी है. अतिक्रमण क्षेत्र को चिह्नित नहीं किया गया है. बताया कि रेलवे की कुछ जमीन पर झोपड़ी थी,. जिसको प्रशासन ने पहले हटा दिया. उसके बाद निजी जमीन पर पक्का मकान को तोड़ा है. जांच सीओ से कराने की ग्रामीण ने मांग की है. सीओ ने आश्वासन दिया है रविवार को हल्का कर्मचारी, अमीन भेज कर जमीन की मापी करायी जायेयी. राजद नेता नटबिहारी मंडल ने बताया कि लगभग 70 घर को प्रशासन के बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. सभी रैयतो का जमाबंदी में नाम दर्ज है. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कुछ घर तोड़ने का समय दिया है. प्रशासन जब तक मापी कराने और पूरे मामले का जांच नहीं करेंगे तब तक अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का घर नहीं तोड़ने दिया जायेगा.

टोटो पलटने से वृद्ध जख्मी

सुलतानगंज शिवनंदनपुर के समीप टोटो पलट गया, जिससे टोटो पर बैठा एक वृद्ध यात्री गंभीर रूप जख्मी हो गया. दो टोटो की टक्कर में एक टोटो पर सवार वृद्ध जख्मी हो गया है. जख्मी देवन यादव (72) का रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

आपूर्ति पदाधिकारी के बड़े भाई बने जमुई एसपी

नारायणपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद के बड़े भाई मदन कुमार आनंद जमुई के पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं. कृष्णानंद ने बताया कि मदन कुमार इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई पटना में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थे. उनकी जमुई में नव नियुक्ति पर परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version