12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news समपार फाटक बंद कर अंडरपास बनाने के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

अकबरनगर-मुरारपुर रेलवे स्टेशन के बीच किसनपुर 2 ए समपार फाटक को बंद कर नया अंडरपास बनाने के खिलाफ किसनपुर के ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया

अकबरनगर-मुरारपुर रेलवे स्टेशन के बीच किसनपुर 2 ए समपार फाटक को बंद कर नया अंडरपास बनाने के खिलाफ किसनपुर के ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया व अंडरपास निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच काम को बंद करा दिया. कार्य स्थल पर घंटों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण धीरेंद्र यादव, दिनेश मंडल, फंटूश मंडल, विनोद मंडल, रामदूत मंडल, शालीग्राम मंडल, अवधेश कुमार ने बताया कि एनएच-80 मुख्य सड़क मार्ग से किसनपुर गांव होते शाहकुंड प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. किसनपुर गांव के पास रेलवे समपार फाटक है. समपार फाटक को बंद कर बगल में अंडरपास का निर्माण रेलवे विभाग करा रहा है. यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित इलाका है. साल में तीन माह बाढ़ व बारिश का पानी आसपास जमा रहता है. ऐसे में ग्रामीणों की आवाजाही बंद रहेगी. वाहन व एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पायेंगे. किसनपुर, फतेहपुर, भुवालपुर, छींटमकंदनपुर गांव बड़ा व छोटा वाहन इसी रास्ते से आते-जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि समपार फाटक को यथावत रखने का मांग रेलवे से की गयी. अंडरपास के बदले ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाय. ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी हाल में समपार फाटक को बंद नहीं करने दिया जायेगा. अंडरपास के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग है. जबतक मांग पूरी नहीं की जायेगी, आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

2007 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने बनवाया था समपार फाटक

किसनपुर के ग्रामीणों ने कई वर्षों तक समपार की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के भागलपुर दौरा के दौरान किसनपुर गांव के लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया. उन्होंने समपार फाटक निर्माण कराने की घोषणा की. 2007 में समपार फाटक का निर्माण कराया गया. समपार फाटक बनने के बाद एनएच-80 मुख्य सड़क से किसनपुर गांव तक सड़क का निर्माण कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें