दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय के सामने किया प्रतिवाद प्रदर्शन
बिहार बंगाली समिति की ओर से गुरुवार को मशहूर उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा के सामने
बिहार बंगाली समिति की ओर से गुरुवार को मशहूर उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा के सामने मंच बनाने एवं स्कूल प्रबंधन समिति के क्रिया कलाप के विरोध में दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया. इस दौरान समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने स्कूल प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन विरासत को मिटाने का प्रयास कर रहा है. अध्यक्ष डॉ रत्ना मुखर्जी, सचिव शुभंकर बागची ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इसी क्रम में कलाकार संजीव कुमार की ओर से बरारी शाखा के अध्यक्ष तरुण घोष को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति भेंट की गयी. इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी तापस घोष, निरूपमकांति पाल आदि उपस्थित थे. दृष्टि विहार ने एसएम कॉलेज में शुरू किया मंजूषा प्रशिक्षण दृष्टि विहार ने गुरुवार को एसएम कॉलेज में छात्राओं के बीच नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर मंजूषा प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, जो कि 28 जनवरी तक चलेगा. प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इतिहास विभाग के प्रो हिमांशु कुमार, एनएसएस की पृथा बसु एवं संस्था के सचिव दिलीप कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किया.
प्रशिक्षक रेखा सिंह, सह प्रशिक्षक पिंकी कुमारी भगत एवं बबीता झा ने एनएसएस की 75 छात्राओं को मंजूषा लोक गाथा की जानकारी से अवगत कराया. 28 को प्रदर्शनी लगायी जायेगी. कार्यक्रम में दिव्या कुमारी, जया कुमारी पल्लवी, अनीशा, नंदिनी, श्रुति, शवा कुदरत, आकृति, शिवानी, समीक्षा, रजनी, प्रियंका, आरती, प्राची, कृति, ममता, श्रेया, पूजा, उषा, फाजिला खातून, आकांक्षा, साक्षी शर्मा, कुमकुम आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है